वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों के दम पर घरेलू शेयर बाजार में अच्छी तेजी देखने को मिल रही है. सेंसेक्स 150 अंकों के उछाल के साथ 37750 के स्तर पर खुला. वहीं, निफ्टी की शुरुआत 26 अंक की बढ़त के साथ 11,382 के स्तर पर हुई. हालांकि, उसके बाद से बाजार में तेजी बनी हुई है. सेंसेक्स फिलहाल 193 अंक ऊपर 37838 पर कारोबार कर रहा है. वहीं, निफ्टी 63 अंक ऊपर 11419 पर कारोबार कर रहा है. शुरुआती कारोबार में एचडीएफसी, ICICI बैंक, आईटीसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एसबीआई और एचडीएफसी में तेजी से बाजार को सपोर्ट मिला है. फार्मा सेक्टर को छोड़ सभी सेक्टरों में खरीददारी दिख रही है.
मिडकैप-स्मॉलकैप में तेजी
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी अच्छी खरीददारी दिख रही है. बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.47 फीसदी मजबूत हुआ है, जबकि निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स भी 0.53 फीसदी की तेजी आई है. बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.61 फीसदी चढ़ा है.
कौन से शेयरों चढ़े, कौन गिरे
दिग्गज शेयरों में टाटा स्टील, एचडीएफसी, आईटीसी, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एसबीआई, एचयूएल 0.26 से 1.52 फीसदी तक चढ़े हैं. वहीं, एलएंडटी, टीसीएस, सन फार्मा, ओएनजीसी, मारुति 0.67 से 0.06 फीसदी तक गिरे हैं.
फार्मा सेक्टर में गिरावट
बाजार की तेजी में बैंकिंग, एफएमसीजी, मेटल, आईटी, मीडिया और रियल्टी इंडेक्स बढ़त के साथ कारोबार रहा है. बैंक निफ्टी 0.70 फीसदी मजबूत होकर 27,990.35 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. इसके अलावा ऑटो इंडेक्स (0.31 फीसदी), एफएमसीजी इंडेक्स (0.89 फीसदी), आईटी इंडेक्स (0.11 फीसदी), मेटल इंडेक्स (0.58 फीसदी) ऊपर कारोबार कर रहे हैं. पीएसयू बैंक इंडेक्स 1.23 फीसदी और रियल्टी इंडेक्स 1.72 फीसदी चढ़कर सबसे आगे हैं. हालांकि, फार्मा इंडेक्स में दबाव नजर आ रहा है.