बजट सेगमेंट में कॉम्पटिशन इतना बढ़ गया है कि अब ज्यादातर स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां एक से बढ़कर एक डिवाइस बाजार में उतार रही हैं। इन सभी स्मार्टफोन में दमदार कैमरा, एचडी डिस्प्ले, पावरफुल बैटरी और लेटेस्ट प्रोसेसर दिया जा रहा है। हालांकि, बाजार में इतने सारे डिवाइस होने के कारण लोगों को अपने लिए बजट रेंज में सही मोबाइल चुनने में परेशानी आ रही है। इसलिए आज हम यहां आपके लिए कुछ चुनिंदा स्मार्टफोन लेकर आए हैं, जिनकी कीमत 10,000 रुपए से कम है। तो आइए इन लेटेस्ट बजट स्मार्टफोन पर डालते हैं एक नजर…
Realme Narzo 20a
कीमत :- 9,499 रुपए (4GB+64GB)
Realme ने Narzo 20a स्मार्टफोन को हाल ही में लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन की बिक्री 30 सितंबर से शुरू होगी। फीचर्स की बात करें तो Realme Narzo 20a स्मार्टफोन में 6.5 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 720×1,600 पिक्सल है। साथ ही इस फोन में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए Snapdragon 665 प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा यूजर्स को इस डिवाइस में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें पहला 12MP का प्राइमरी सेंसर, 2MP का मोनोक्रोम लेंस और तीसरा 2MP retro सेंसर है। साथ ही इस फोन के फ्रंट में 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। Realme Narzo 20a स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो रिवर्स चार्जिंग फीचर सपोर्ट करती है। इसके अलावा इस स्मार्टफोन में 4G LTE, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ 5.0 और माइक्रो यूएसबी पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं। वहीं, इस स्मार्टफोन का वजन 195 ग्राम है।
Infinix Hot 9
कीमत :- 9,499 रुपए (4GB+128GB)
Infinix का Hot 9 शानदार स्मार्टफोन में से एक है। इस स्मार्टफोन को मई में लॉन्च किया गया था। स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Infinix Hot 9 में 6.66 इंच का डिस्प्ले, MediaTek Helio P22 प्रोसेसर और 5000mAh की बैटरी दी गई है। इसके अलावा यह स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लैस है। इसमें प्राइमरी कैमरा 13MP का है, जबकि 2MP का माइक्रो लेंस और 2MP का डेप्थ सेंसर मौजूद है। वीडियो कॉलिंग और सेल्फी की सुविधा के लिए इस फोन के फ्रंट में 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
Redmi 9i
कीमत :- 9,299 रुपए (4GB+128GB)
Xiaomi ने कुछ दिनों पहले ही Redmi 9 सीरीज के Redmi 9i स्मार्टफोन को बाजार में उतारा था। इस स्मार्टफोन में में 6.53 इंच का एचडी+ एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है, जिसका आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है। एंड्राइड 10 ओएस पर पेश किया गया यह स्मार्टफोन MediaTek Helio G25 प्रोसेसर पर काम करता है। इसमें 4GB रैम की सुविधा दी गई है और यह दो स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध है। इसके अलावा माइक्रोएसडी कार्ड का उपयोग करके फोन की स्टोरेज को 512GB तक एक्सपेंड किया जा सकता है। Redmi 9i में पावर बैकअप के लिए 5,000mAh दी गई है जो कि 10W चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। फोन की बैटरी सिंगल चार्ज में 31 घंटे की कॉलिंग, 162 घंटे का म्यूजिक प्ले और 11 घंटे गेमिंग देने में सक्षम है। फोटोग्राफी के लिए इसमें यूजर्स को 13MP का सिंगल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। जबकि फ्रंट कैमरा 5MP का है।
LG W10
कीमत :- 9,999 रुपए (3GB+32GB)
LG के इस स्मार्टफोन को इस सूची में इसलिए शामिल किया गया है, क्योंकि इसकी लोकप्रियता में कमी नहीं आई है। आज भी लोग इस मोबाइल को खरीद रहे हैं। मुख्य फीचर्स की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 6.19 इंच का डिस्प्ले, 13+5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा, 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा, मीडियाटेक हीलियो पी22 प्रोसेसर और 4,000mAh की बैटरी दी गई है।
Samsung Galaxy A10s
कीमत :- 8,980 रुपए (2GB+32GB)
अगर आप बजट रेंज में शानदार डिवाइस की तलाश कर रहे हैं, तो आपके लिए Samsung Galaxy A10s ठीक है। इस स्मार्टफोन में आपको 6.2 इंच का डिस्प्ले, ओक्टा-कोर प्रोसेसर, 13MP+2MP का डुअल कैमरा सेटअप, 8MP का सेल्फी कैमरा और 4,000mAh की बैटरी मिलेगी।