WHO चीफ का बयान- हम इसकी कोई गारंटी नहीं दे सकते कि….

कोरोना वायरस इस समय दुनियाभर में अपने पैर पसार चुका है। जी हाँ, वहीं लोग इससे मुक्ति दिलाने वाली एक आदर्श वैक्सीन के इंतज़ार में हैं। सभी जल्द से जल्द वैक्सीन पाना चाहते हैं। अब इसी बीच WHO (विश्व स्वास्थ्य संगठन) के प्रमुख ट्रेडोस अधनोम का एक ऐसा बयान आ गया है जो सभी को हैरान कर गया है। जी दरअसल उन्होंने बीते मंगलवार को एक बयान में कहा है, ‘कोविड-19 के लिए जिन वैक्सीन पर काम हो रही है, उनकी कोई गारंटी नहीं ली जा सकती कि वो काम करेंगी।’ उन्होंने एक वर्चुअल प्रेस ब्रीफिंग में कहा, ‘हम इसकी कोई गारंटी नहीं दे सकते कि दुनियाभर में जिन वैक्सीन को विकसित किया जा रहा है, वो वास्तव में काम करेंगी। हम कई वैक्सीन कैंडिडेट्स को टेस्ट करते हैं। ज्यादा उम्मीद यही है कि हमें एक सुरक्षित और प्रभावशाली वैक्सीन मिल जाएगी।’ इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि बीमारी से मुक्ति दिलवाने के लिए तकरीबन 200 वैक्सीन कैंडिडेट्स पर काम जारी है। उन्होंने कहा, ‘कोविड-19 के लिए लगभग 200 वैक्सीन फिलहाल क्लीनिकल और प्री-क्लीनिकल टेस्टिंग में हैं। वैक्सीन निर्माण का इतिहास हमें बताता है कि कुछ वैक्सीन सफल होते हैं तो कुछ असफल भी होते हैं।’ इसी के साथ उन्होंने यह भी कहा- ‘कोवैक्स के जरिए सरकारें ना सिर्फ अपने वैक्सीन डेवलपमेंट का प्रसार कर सकेंगी, बल्कि उनके देश में लोगों को जल्द एक प्रभावशाली वैक्सीन मिल सकती है, ये भी सुनिश्चित करेंगी। इससे भी ज्यादा महत्वपूर्ण, कोवैक्स की सुविधा ऐसा मैकेनिज्म है जो बड़े संभावित प्रभाव के लिए विश्व स्तरीय कॉर्डिनेशन को सक्षम बनाने का काम करेगा।’

हम आपको यह भी बता दें कि WHO ने ग्लोबल वैक्सीन एलायंस ग्रुप, Gavi और एपिडेमिक्स प्रीपेयर्डनेस इनोवेशंस के लिए गंठबंधन (CEPI) के साथ मिलकर एक मैकेनिज्म तैयार किया है। जिससे भविष्य में जरूरतमंद देशों को समान रूप से वैक्सीन उपलब्ध कराई जा सके। वहीं WHO ने अपनी इस योजना का ‘कोवैक्स’ का नाम दिया है।  

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com