चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi अपने लेटेस्ट डिवाइस Mi 10T Lite को ग्लोबली लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इस अपकमिंग स्मार्टफोन की कई रिपोर्ट लीक हो चुकी हैं। वहीं, अब एक और रिपोर्ट सामने आई है, जिससे जानकारी मिली है कि Mi 10T Lite 4,720mAh की बैटरी और MIUI 12 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ जल्द ग्लोबल बाजार में दस्तक देगा। फिलहाल, कंपनी की ओर से इस अगामी स्मार्टफोन की लॉन्चिंग को लेकर कोई जानकारी नहीं मिली है।
लीक रिपोर्ट के मुताबिक Mi 10T Lite स्मार्टफोन को FCC सर्टिफिकेशन साइट पर लिस्ट कर दिया गया है। लिस्टिंग के अनुसार, शाओमी का अगामी स्मार्टफोन में 4,720mAh की बैटरी दी जाएगी। इसके अलावा यह स्मार्टफोन लेटेस्ट MIUI 12 ऑट-ऑफ-द-बॉक्स ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा।
Mi 10T Lite की संभावित स्पेसिफिकेशन
सामने आई रिपोर्ट के अनुसार, यूजर्स को Mi 10T Lite में Snapdragon Series 7 की चिपसेट और 108MP का कैमरा मिलेगा। इसके अलावा इस स्मार्टफोन में शानदार एचडी डिस्प्ले दिया जा सकता है।
Mi 10T Lite की संभावित कीमत
लीक रिपोर्ट की मानें तो कंपनी अगामी Mi 10T Lite स्मार्टफोन की कीमत प्रीमियम रेंज में रख सकती है। इसके अलावा इस स्मार्टफोन को कई कलर ऑप्शन के साथ बाजार में उतारा जा सकता है।
Mi 10 Ultra
आपको बता दें कि कंपनी ने अगस्त में Mi 10 Ultra स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। इसकी शुरुआती कीमत 5,299 चीनी युआन (करीब 57,000 रुपए) है। फीचर्स की बात करें तो Mi 10 Ultra को MIUI 12 के साथ एंड्राइड 10 पर पेश किया गया है। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.67 इंच का फुल एचडी+ ओएलईडी डिस्प्ले दिया गया है। यह Qualcomm Snapdragon 865 प्रोसेसर पर काम करता है और इसमें दी गई स्टोरेज को यूजर्स माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 512GB तक एक्सपेंड किया जा सकता है। खास बात है कि यह स्मार्टफोन वीसी लिक्विड कूलिंग, मल्टी लेयर ग्रेफाइड और थर्मल सेंसर ऐरे फीचर्स से लैस है जो कि फोन के टेम्प्रेचर को मैनेज करता है। Mi 10 Ultra में क्वाड रियर कैमरा दिया गया है। इसमें 48MP का प्राइमरी सेंसर, 20MP का अल्ट्रा वाइड एंगल, 12MP का पोट्रेट कैमरा और 120x अल्ट्रा जूम कैमरा दिया गया है कि टेलिफोटो शूटर के साथ आता है। फोन का कैमरा 8K वीडियो रिकॉर्डिंग करने में सक्षम है। वहीं फोन का सेल्फी कैमरा 20MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। पावर बैकअप के लिए 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,500mAh की बैटरी दी गई है।