ठाणे (Thane) के भिवंडी (Bhiwandi) में पटेल कम्पाउंड इलाके में सोमवार तड़के 3 बजकर 40 मिनट पर एक तीन मंजिला इमारत भरभराकर गिर पड़ी। इस हादसे में अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है और कई लोग मलबे में धंसे हुए हैं।
घटनास्थल पर बचाव कार्य में जुटी एनडीआरएफ (National Disaster Response Force) की टीम के अनुसार अब तक मलबे में फंसे 20 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है जबकि कम से कम 20-25 लोगों के अंदर फंसे होने की आशंका है।
#WATCH Maharashtra: Rescue operation by NDRF (National Disaster Response Force) underway at the site of building collapse in Bhiwandi, Thane.
Eight people have lost their lives in the incident which took place earlier today. pic.twitter.com/dFvXwhHPH3
— ANI (@ANI) September 21, 2020
मिली जानकारी के अनुसार जिलानी अपार्टमेंट के नाम से मशहूर ये इमारत साल 1984 में बनी थी इमारत का एक हिस्सा देर रात अचानक ढह गया। ढहने वाले इस हिस्से में 21 फ्लैट हैं जिसमें काफी लोग गहरी नींद में सो रहे थे। सोमवार तड़के 3 बजकर 40 मिनट पर इस हिस्से के ढहते ही पूरे इलाके में कोहराम मच गया स्थानीय लोग तुरंत लोगों की मदद के लिए जुट गये और राहत एवं बचाव कार्य दल को भी सूचित किया गया। तभी से यहां राहत एवं बचाव कार्य लगातार जारी है। घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है।
ठाणे नगर निगम के पीआरओ ने बताया कि एनडीआरएफ की एक टीम ने ठाणे के भिवंडी में इमारत ढहने के स्थल पर मलबे के नीचे से एक बच्चे को भी बचाया है।
#WATCH Maharashtra: A team of NDRF rescued a child from under the debris at the site of building collapse in Bhiwandi, Thane.
At least five people have lost their lives in the incident which took place earlier today. pic.twitter.com/6j90p1GloQ
— ANI (@ANI) September 21, 2020
महाराष्ट्र के रायगढ़ में 24 अगस्त को एक पांच मंजिला इमारत के ढहने से 16 लोगों की मौत हो गयी थी। इस इमारत के गिरते ही पूरे इलाके में हाहाकार मच गया। इमारत में 45 फ्लैट थे। यहां मलबे में 200 लोगों के फंसे होने की जानकारी मिली थी। हादसा रायगढ़ जिले के काजलपुरा इलाके में हुआ था।