कोविड 19 की वजह से कई महीनों तक बंद रहीं एयरलाइंस कंपनियां – लॉकडाउन की घोषणा होते ही केंद्र सरकार ने शेड्यूल घरेलू और अंतरराष्ट्रीय विमान उड़ान सेवा को रद्द कर दिया जो अब तक जारी है. हवाई यात्रा रद्द होने से एयरलाइंस कंपनियों को भारी वित्तीय नुकसान उठाना पड़ा.
केंद्र सरकार द्वारा संसद में पेश किए गए आंकड़ों के मुताबिक अप्रैल-जून 2019 में भारतीय एयरलाइंस का राजस्व 25,517 करोड़ रुपये था जो अप्रैल-जून 2020 में घटकर 3,651 करोड़ रुपये रह गया.
वहीं अप्रैल-जून 2019 में एयरपोर्ट ऑपरेटरों का राजस्व 5,745 करोड़ रुपये का था जो अप्रैल-जून 2020 में घटकर महज 894 करोड़ रुपये रह गया. इस महामारी काल में एअर इंडिया को भी भारी राजस्व घाटा का सामना करना पड़ा.
अप्रैल-जून 2019 में एअर इंडिया का कुल राजस्व 7066 करोड़ रुपये था जो अप्रैल-जून 2020 में घटकर महज 1531 करोड़ रुपये रह गया.
मार्च-जुलाई 2020 में आधे से भी कम यात्रियों ने किया सफर-नागरिक उड्डयन मंत्री ने एक सांसद द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए जानकारी दी कि मार्च-जुलाई 2019 में 5,85,30,038 लोगों ने हवाई यात्रा की थी तो मार्च-जुलाई 2020 में सिर्फ 1,20,84,952 मुसाफिरों ने यात्रा की.
ना सिर्फ घरेलू बल्कि कोरोना की वजह से अंतरराष्ट्रीय हवाई यात्रियों की संख्या में भारी कमी दर्ज की गई. मार्च-जुलाई 2019 में 93,45,469 यात्रियों ने सफर किया था जबकि मार्च-जुलाई 2020 में सिर्फ 11,55,590 मुसाफिरों ने अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए हवाई यात्रा की.
एयरलाइंस ने केंद्र सरकार से लगाई गुहार-वित्तीय संकट से जूझ रहे एयरलाइंस कंपनियों ने केंद्र सरकार से कई मांगे रखी हैं. एयरलाइंस कंपनियों ने एविएशन टर्बाइन फ्यूल यानी एटीएफ को जीएसटी के दायरे में लाये जाने की मांग की है. एटीएफ पर लगने वाली एक्साइज ड्यूटी को 11 फीसदी से घटाकर शून्य फीसदी यानी ड्यूटी फ्री करने की मांग की है. मासिक के बजाय प्रत्येक पंद्रह दिनों में एटीएफ के दाम तय हो. एटीएफ की खपत पर 60 दिनों के लिए एक अतिरिक्त अनसिक्योरड क्रेडिट की सुविधा मिले.
बैंकों द्वारा ग्राउंड हैंडलर्स,एयरलाइंस और एमआरओ के लिए कर्ज देने की व्यवस्था प्रायोरिटी सेक्टर लेंडिंग के तहत हो. ब्याज मुक्त लाइन ऑफ क्रेडिट की व्यवस्था हो.
बैंकों और वित्तीय संस्थानों से सरकार कहे कि एविएशन सेक्टर के लोन रिपेमेंट को 6 महीनों के लिए टाल दिया जाए और उनके अकाउंटस को एनपीए घोषित नहीं किया जाए.
सरकारी और पीएसयू कंपनियों के कर्मचारियों को दिए जाने वाले लीव ट्रेवल कंसेशन यानी एलटीसी के लिए निजी एयरलाइंस से यात्रा की भी अनुमति मिले.
सरकार ने हाल में उठाए ये कदम – कोविड 19 और लॉक डाउन किए जाने से फ्लाइटों का संचालन रद्द कर दिया गया था. इस वैश्विक महामारी के बीच केंद्र सरकार फ्लाइट्स का संचालन धीरे-धीरे नॉर्मल करने की ओर बढ़ रही है.
लॉकडाउन के बाद 33 फीसदी क्षमता के साथ घरेलू उड़ान सेवा शुरू की गई. जो 26 जून तक बढ़कर 45 फीसदी और 2 सितंबर तक 60 फीसदी की क्षमता के साथ उड़ान सेवा बहाल की गई है. वंदे भारत मिशन के तहत विदेशों में फंसे भारतीयों की वतन वापसी और भारत में फंसे विदेशियों को उनके अपने मुल्कों तक पहुंचाया जा रहा है.
अफगानिस्तान, बहरीन, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, कतर, मालदीव, संयुक्त अरब अमीरात, यूके और अमेरिका के साथ एयर बब्बल्स ट्रांसपोर्ट एग्रीमेंट किया गया. मौजूदा और नए एय़रपोर्ट पर निजी निवेश को बढ़ावा दिया जा रहा है. आत्मनिर्भर भारत मिशन के तहत मेंटेनेन्स, रिपेयर और ओवरहॉल यानी एमआरओ पर जीएसटी दर घटाकर 5 फीसदी किया गया है.