फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत की गुत्थी अभी उलझी हुई है. दिल्ली के एम्स अस्पताल की टीम पिछले काफी दिनों से सुशांत के पोस्टमार्टम की जांच कर रही थी और मुंबई के डॉक्टरों से चर्चा कर रही थी. अब अगले हफ्ते तक एम्स की टीम अपनी रिपोर्ट सबमिट कर सकती है. जिससे साफ हो जाएगा कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत आत्महत्या थी या फिर कोई साजिश थी.
इस मामले की जांच कर रहा एम्स डॉक्टर्स का पैनल 20 सितंबर तक अपनी जांच पूरी कर लेगा. अगले हफ्ते इसी सिलसिले में सीबीआई के अफसरों से मुलाकात की जाएगी, जिसके बाद उन्होंने रिपोर्ट के बारे में सूचना दी जाएगी. इस जांच में शुक्रवार तक सुशांत सिंह राजपूत की विसरा रिपोर्ट आ सकती है.
हालांकि, अभी तक एम्स डॉक्टरों का पैनल किसी आखिरी परिणाम पर नहीं पहुंचा है. लेकिन रविवार तक इस केस से जुड़ी सभी परतें खुलने की उम्मीद हैं. यानी अगले हफ्ते तक एम्स के द्वारा सीबीआई को इस बारे में तस्वीर पूरी तरह से साफ कर दी जाएगी.
सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच सीबीआई की टीम कर रही है. सीबीआई ने ही एम्स के एक पैनल का गठन किया था, जिसकी अगुवाई डॉ. सुधीर गुप्ता कर रहे थे. एम्स पैनल सुशांत की पोस्टमार्टम रिपोर्ट से लेकर अन्य सभी रिपोर्ट्स की जांच कर रहा था. इसके अलावा पैनल ने मुंबई के अस्पताल के डॉक्टरों से भी पूछताछ की थी और पोस्टमॉर्टम करने वाली टीम से भी सवाल-जवाब किए थे.
बीते दिनों जांच में सामने आया था कि सुशांत की गर्दन के पास एक निशान था, जिसको लेकर मुंबई के डॉक्टरों से सवाल पूछे गए थे. हालांकि, उसपर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया था. सीबीआई की टीम ने इस मामले में कई लोगों से पूछताछ की है, जिसमें रिया चक्रवर्ती, रिया के परिवार, सुशांत के परिवार, सुशांत के साथ काम करने वाले लोग शामिल रहे.