जालंधर में बढ़ते कोरोना वायरस संक्रमण के मामले कम करने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने प्रयास तेज कर दिए हैं। सोमवार को इसी के तहत तहसील कांप्लेक्स स्थित सेवा केंद्र के बाहर लोगों के कोरोना वायरस टेस्ट करने के लिए सेहत विभाग की टीम ने कैंप लगा दिया। हालांकि इसे देखकर वहां काम करवाने पहुंचने वाले लोगों की संख्या कम हो गई। देखते ही देखते अधिकतर लोग बिना काम करवाए ही वापस लौट गए। हालांकि, काम करवाने के लिए टोकन ले चुके लोगों ने अपना कोरोना टेस्ट करवाया।
इसमें एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया। उधर, एसडीएम ऑफिस के बाहर भी सेहत विभाग की टीम ने करोना टेस्ट के लिए कैंप लगाया गया। इसमें दोपहर तक यहां पहुंचने वाले लोगों के टेस्ट किए गए हैं।
बता दें कि एसडीएम राहुल सिंधू ने सेहत विभाग को तहसील कांप्लेक्स में दो कैंप लगाने के निर्देश दिए थे। इसके तहत यहां काम करवाने के लिए आए लोगों के रैपिड करोना टेस्ट किए जा रहे हैं।