Gionee ने अपना नया स्मार्टफोन Gionee M12 Pro किया लॉन्च, जानिए फीचर्स और कीमत

Gionee ने अपना बहुचर्चित स्मार्टफोन Gionee M12 Pro चीन में लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन में वॉटर-ड्रॉप नॉच डिस्प्ले के साथ इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर और MediaTek Helio P60 प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा इस स्मार्टफोन में 4,000mAh की बैटरी दी गई है। आपको बता दें कि कंपनी ने इससे पहले 10,000mAh की जंबो बैटरी वाला Gionee M30 स्मार्टफोन चीन के बाजार में उतारा था।

Gionee M12 Pro की कीमत

बता दें कि Gionee M12 Pro के लॉन्च की जानकारी gizmochina वेबसाइट पर दी गई है। दी गई जानकारी के अनुसार 6GB रैम + 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 700 चीनी युआन (करीब 7,500 रुपए) है। इस स्मार्टफोन को व्हाइट और ब्लू कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है। फिलहाल, इस स्मार्टफोन की भारत में लॉन्चिंग को लेकर कोई जानकारी नहीं मिली है।

Gionee M12 Pro की स्पेसिफिकेशन

Gionee M12 Pro स्मार्टफोन में 6.2 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 720×1520 पिक्सल है। इस स्मार्टफोन में MediaTek Helio P60 प्रोसेसर के साथ 6GB रैम और 128GB स्टोरेज दी गई है, जिसको माइक्रो-एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है। वहीं, यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।

Gionee M12 Pro का कैमरा

यूजर्स को Gionee M12 Pro स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें पहला 16MP का प्राइमरी सेंसर, दूसरा वाइड-एंगल लेंस और तीसरा मैक्रो सेंसर है। साथ ही इस फोन के फ्रंट में 13MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

Gionee M12 Pro की कनेक्टिविटी और बैटरी

कंपनी ने Gionee M12 Pro में वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, 3.5mm हेडफोन जैक और यूएसबी पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए हैं। इसके अलावा इस स्मार्टफोन में 4,000mAh की बैटरी दी गई है। वहीं, इस स्मार्टफोन का वजन 160 ग्राम है।

Gionee M30

कंपनी ने Gionee M30 स्मार्टफोन को पिछले महीने चीन में लॉन्च किया था। इस स्मार्टफोन की कीमत 1,399 चीनी युआन (करीब 15,000 रुपए) है और इसे केवल ब्लैक कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है। इस स्मार्टफोन में 6 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 720×1440 पिक्सल है। इस स्मार्टफोन में मीडियाटेक हीलियो पी60 प्रोसेसर के साथ 8GB रैम और 128GB स्टोरेज दी गई है, जिसको माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। वहीं, यह स्मार्टफोन लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। कैमरे की बात करें तो यूजर्स को Gionee M30 के बैक पैनल में एलईडी फ्लैश के साथ 16MP का कैमरा और फ्रंट में 8MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा।

कंपनी ने Gionee M30 स्मार्टफोन में 10,000mAh की बैटरी दी है, जो 25वॉट फास्ट चार्जिंग के साथ रिवर्स चार्जिंग फीचर से लैस है। इसके अलावा इस स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिहाज से 4G VoLTE, डुअल सिम, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ वर्जन 4.2 और यूएसबी पोर्ट टाइप-सी जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com