महाराष्ट्र में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 16,429 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में कुल मामले 9,23,641 हो गए. स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. विभाग के मुताबिक, इसी अवधि में 423 मरीजों की मौत के बाद राज्य में इस घातक वायरस से 27,027 लोगों की जान जा चुकी है.
इसके मुताबिक, राज्य में सोमवार को 14,922 लोगों को स्वस्थ होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई. इसके साथ ही राज्य में 6,59,322 मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि 2,36,934 मरीजों का इलाज चल रहा हैं. बुलेटिन के मुताबिक, राज्य में अब तक 47,05,932 नमूनों की जांच की गई है.
हिमाचल प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 245 नए कोरोना पॉजिटिव मामले और 183 रिकवरी दर्ज की गई है. राज्य स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक यहां अब कुल मामलों की संख्या 7660 हो गई है जिनमें 2234 सक्रिय मामले और 54 मौतें शामिल हैं.
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR)के मुताबिक भारत में अब तक 5 करोड़ से ज्यादा कोरोना के टेस्ट हो चुके हैं.
इसमें 42.7 लाख लोग संक्रमित पाए गए हैं. देश में अब तक कुल 5,06,50,128 सैंपल टेस्ट हो चुके हैं. इसमें कोरोना के 10,98,621 सैंपल सोमवार को टेस्ट किए गए.