राजस्थान में कोरोना मरीजो की संख्या 92,536 पहुची अब तक 1151 लोगो की हो चुकी मौत

राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या सोमवार को 1151 हो गई. वहीं राज्य में 1580 नए मामले आए हैं. अधिकारियों ने बताया कि पिछले 24 घंटे में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से 14 और मौत हुई हैं.

संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1151 हो गई. इसके साथ ही संक्रमण के 1580 नए मामले सामने आने से राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 92536 हो गई.

इनमें से 14958 मरीजों का इलाज जारी है. नए मामलों में जयपुर में 320, जोधपुर में 200, कोटा में 180 व अलवर में 116 नए संक्रमित शामिल हैं.

हिमाचल प्रदेश के इंदोरा से भाजपा विधायक रीता देवी सोमवार को विधानसभा के मानसून सत्र के पहले दिन कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गईं.

विधानसभा अध्यक्ष विपिन परमार ने यह जानकारी दी. कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि होने से पहले वह विधानसभा सत्र में शामिल हुई थीं, लेकिन विधानसभा परिसर में अन्य विधायकों से सामाजिक दूरी बनाए रखी थी.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com