यूपी में एमएसएमई विभाग 50,000 युवाओं को उपलब्ध कराएगा प्रशिक्षण

मुख्यमंत्री शिक्षुता प्रोत्साहन योजना के तहत होगा प्रशिक्षण देने का काम

लखनऊ। प्रदेश का लघु, सूक्ष्म एवं मध्यम विभाग जनपद स्तरीय उद्यमियों से सम्पर्क कर मुख्यमंत्री शिक्षुता प्रोत्साहन योजना के जरिए उद्योगों में 50,000 युवाओं को प्रशिक्षण प्रदान करेगा। इस कार्यक्रम के सफल और सुनियोजित क्रियान्वयन के लिए आयुक्त एवं निदेशक, उद्योग, कानपुर को निर्धारित लक्ष्य की प्राप्ति के लिए जनपदवार विभाजन कर शासन को अवगत कराने के निर्देश दिए गए हैं। अपर मुख्य सचिव सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम तथा निर्यात प्रोत्साहन विभाग डॉ. नवनीत सहगल के मुताबिक शिक्षुता प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग द्वारा एमएसएमई विभाग को 50,000 युवाओं को प्रशिक्षित किए जाने का लक्ष्य दिया गया है। डॉ.नवनीत सहगल ने बताया कि कार्यक्रम को उचित रीति से लागू कराने जिला स्तर पर इसका मॉनिटरिंग मासिक रूप से किये जाने तथा कार्यक्रम की समीक्षा के लिए नोडल अधिकारी नामित करने के निर्देश आयुक्त, उद्योग, कानपुर के माध्यम से सभी जिलाधिकारियों को भी दे दिए गए हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com