प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राहुल गाँधी के रोजगार वाले सवाल का जवाब देते हुए कहा है कि हमने पिछले एक साल में ही एक करोड़ से ज्यादा रोजगार दिए गए, इसलिए विपक्ष को इस तरह का दुष्प्रचार निश्चित रूप से बंद कर देना चाहिए।
दरअसल पिछले कुछ समय से कांग्रेस समेत कई विपक्षी पार्टियां देश में तेजी से बढ़ रही बेरोजगारी की समस्या को लेकर केंद्र की मोदी सरकार की लगातार आलोचना कर रही थी। इसके जवाब में समाचार एजेंसी एएनआई को दिए इंटरव्यू में पीएम मोदी ने ये बाते कही है। इस इंटरव्यू में मोदी ने यह भी कहा कि जब भारत दुनिया की बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के बीच सबसे तेजी से विकास कर रहा है तो फिर ये कैसे कहा जा सकता है कि रोजगार के मोर्चे पर कुछ काम नहीं किया जा रहा है। इसके अलावा मोदी ने लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर दिए अपने भाषण को दोहराते हुए सवाल किया कि देश में निवेश बढ़ रहा है, सड़क निर्माण और रेल लाइन बिछाने का काम भी तेजी से चल रहा है। इसके साथ साथ ही सोलर पार्क बनाने जैसे कई कामों का तेजी से विस्तार हो रहा है, तो फिर कैसे कहा जा सकता है कि नये रोजगार नहीं मिलेंगे