जापान में तबाही मचाने के बाद दक्षिण कोरिया की तरफ बढ़ा हाइशेन तूफान, अंधेरे में 5 लाख घर

जापान में लगभग एक सप्ताह के अंदर दूसरी बार शक्तिशाली चक्रवाती तूफान आया. जिसमें कई इमारतें क्षतिग्रस्त हो गईं, लगभग पांच लाख घरों की बिजली गुल हो गई और दक्षिण जापान द्वीपों में 20 लोग इसकी चपेट में आने से घायल हो गए. यहां तबाही मचाने के बाद तूफान सोमवार को दक्षिण कोरिया की ओर बढ़ गया.

तूफान गुजर जाने के बाद दक्षिण जापान में यातायात अब भी ठप पड़ा है. बुलेट ट्रेनें निलंबित हैं, सोमवार को भी दक्षिण पश्चिम जापान में आने-जाने वाली घरेलू उड़ानें रद्द कर दी गई हैं. जापान की मौसम विज्ञान एजेंसी ने चेतावनी दी कि तूफान के उत्तर दिशा में बढ़ने के बावजूद तेज हवाएं चल सकती हैं और तेज बारिश आ सकती है.

सोमवार सुबह चक्रवाती तूफान ‘हाइशेन’ 144 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार के साथ दक्षिण कोरिया के दक्षिणपूर्वी तट के नजदीक पहुंच गया.

चक्रवाती तूफान से कैसे बचें

  • अपने कमरे के बीच में रहे, कोनों से बचकर रहे क्योंकि मलबा अकसर कोनों में ही एकत्रित होता है
  • खिड़कियों से दूर रहें. कुछ खिड़कियों को बंद और कुछ को खुली रखें ताकि दबाव बराबर बना रहे
  • पीने का पानी एक स्वच्छ बर्तन में भंडार करके रखें
  • अगर कोई गैस लीक हो तो खिड़कियों को खुला रखें और इमारत से बाहर निकल जाएं
  • चक्रवात के दौरान कोई वाहन चलाने या उसमें सवार होने की कोशिश न करें
  • तेल और अन्य ज्वलनशील पदार्थ को फैलने न देने और फौरन उन्हें साफ करें

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com