रेल यात्रा की बढ़ती मांग के मद्देनजर भारतीय रेलवे ने 12 सितंबर से 80 और ट्रेनों के संचालन को हरी झंडी दे दी है। इन ट्रेनों के लिए रिजर्वेशन की प्रक्रिया 10 सितंबर से चालू हो जाएगी। यात्रा के लिए रिजर्वेशन जरूरी होगा। ये ट्रेनें पहले से चलाई जा रही 230 स्पेशल ट्रेनों के अलावा होंगी। इसके साथ रेल पटरियों पर दौड़ने वाली स्पेशल ट्रेनों की कुल संख्या 310 हो जाएगी। जिन ट्रेनों को चलाने का एलान किया गया है उनमें वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस, लखनऊ शताब्दी और गोरखपुर व प्रयागराज हमसफर एक्सप्रेस शामिल हैं।
रेल बोर्ड के चेयरमैन वीके यादव ने बताया कि हम लगातार इस बात पर नजर रख रहे हैं कि किन ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट लंबी है। जिस भी ट्रेन में ऐसा होगा, उसके लिए एक और ( इसे क्लोन ट्रेन नाम दिया है) ट्रेन चलाई जाएगी। ये क्लोन ट्रेन, एक्चुअल ट्रेन से पहले चलेगी, ताकि ज्यादातर यात्रियों को जगह मिल सके। जिन राज्यों से परीक्षाओं या अन्य किसी चीज के लिए ट्रेन चलाने की मांग होगी, उसे भी पूरा किया जाएगा।
इन ट्रेनों का होगा संचालन
दिल्ली से गोरखपुर चलने वाली हमसफर एक्सप्रेस, कोटा से देहरादून चलने वाली नंदा देवी एक्सप्रेस, दिल्ली से भागलपुर जाने वाली विक्रमशिला एक्सप्रेस, लखनऊ-दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस, वाराणसी-नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस, मैसूर-सोलापुर गोल गुंबज एक्सप्रेस उन ट्रेनों की सूची में हैं जो 12 सितंबर से पटरी पर दौड़ेंगी।
1-ट्रेन संख्या 02401 कोटा से देहरादून, नंदादेवी एक्सप्रेस
2-ट्रेन संख्या 02402 देहरादून से कोटा, नंदादेवी एक्सप्रेस
3-ट्रेन संख्या 02281 जबलपुर से अजमेर, दयोदय एक्सप्रेस
4-ट्रेन संख्या 02281 अजमेर से जबलपुर , दयोदय एक्सप्रेस
5-ट्रेन संख्या 02403 प्रयागराज से जयपुर, एक्सप्रेस
6-ट्रेन संख्या 02404 जयपुर से प्रयागराज , एक्सप्रेस
7-ट्रेन संख्या 01107 ग्वालियर से मडुआडीह, बुंदेलखंड एक्सप्रेस
8-ट्रेन संख्या 01108 मडुआडीह से ग्वालियर, बुंदेलखंड एक्सप्रेस
9-ट्रेन संख्या 01841 खजुराहो से कुरुक्षेत्र, एक्सप्रेस
10-ट्रेन संख्या01842 कुरुक्षेत्र से खजुराहो , एक्सप्रेस
11-ट्रेन संख्या06539 बेंगलूरु से मैसूरु, एक्सप्रेस
12-ट्रेन संख्या01840 मैसूरु से बेंगलूरु, एक्सप्रेस
13-ट्रेन संख्या07007 सिकंदराबाद से दरभंगा, एक्सप्रेस
14-ट्रेन संख्या07008 दरभंगा से सिकंदराबाद, एक्सप्रेस
15-ट्रेन संख्या02509 बेंगलूरु कैंट से गुवाहाटी, एक्सप्रेस
16-ट्रेन संख्या02510 गुवाहाटी से बेंगलूरु कैंट, एक्सप्रेस
17-ट्रेन संख्या05933 डिब्रुगढ़ से अमृतसर, एक्सप्रेस
18-ट्रेन संख्या005934 अमृतसर से डिब्रुगढ़, एक्सप्रेस
19-ट्रेन संख्या02481 जोधपुर से दिल्ली, एक्सप्रेस
20-ट्रेन संख्या02482 दिल्ली से जोधपुर, एक्सप्रेस
21-ट्रेन संख्या02571 गोरखपुर से दिल्ली, हमसफर एक्सप्रेस
22-ट्रेन संख्या02572 दिल्ली से गोरखपुर, हमसफर एक्सप्रेस
23-ट्रेन संख्या02367 भागलपुर से दिल्ली विक्रमशीला एक्प्रेस
24-ट्रेन संख्या02368 दिल्ली से भागलपुर विक्रमशीला एक्प्रेस
25-ट्रेन संख्या06587 यशवंतपुर से बिकानेर, एक्सप्रेस
26-ट्रेन संख्या06588 बिकानेर से यशवंतपुर, एक्सप्रेस
27-ट्रेन संख्या02976 जयपुर से मैसूरु, एक्सप्रेस
28-ट्रेन संख्या02977 मैसूरु से जयपुर , एक्सप्रेस
29-ट्रेन संख्या02415 इंदौर से नई दिल्ली , एक्सप्रेस
30-ट्रेन संख्या02416 नई दिल्ली से इंदौर , एक्सप्रेस
31-ट्रेन संख्या05626 अगरतला से देवघर , एक्सप्रेस
32-ट्रेन संख्या05625 देवघर से अगरतला , एक्सप्रेस
33-ट्रेन संख्या02465 मधुपुर से दिल्ली , एक्सप्रेस
34-ट्रेन संख्या02466 दिल्ली से मधुपुर , एक्सप्रेस
35-ट्रेन संख्या06535 मैसूरु से सोलापुर , गोलगुंबज एक्सप्रेस
36-ट्रेन संख्या06536 सोलापुर से मैसूरु ,गोलगुंबज एक्सप्रेस
37-ट्रेन संख्या05003 कानपुर अनवरगंज से गोरखपुर , चौरीचौरा एक्सप्रेस
38-ट्रेन संख्या05004 गोरखपुर से कानपुर अनवरगंज ,चौरीचौरा एक्सप्रेस
39-ट्रेन संख्या05007 बनारस से लखनऊ , कृषक एक्सप्रेस
40-ट्रेन संख्या05008 नई दिल्ली से इंदौर , कृषक एक्सप्रेस
41-ट्रेन संख्या02591 गोरखपुर से यशवंतपुर , एक्सप्रेस
42-ट्रेन संख्या02591 यशवंतपुर से गोरखपुर , एक्सप्रेस
43-ट्रेन संख्या02275 प्रयागराज से नई दिल्ली , हमसफर एक्सप्रेस
44-ट्रेन संख्या02276 नई दिल्ली से प्रयागराज , हमसफर एक्सप्रेस
45-ट्रेन संख्या09051 वलसाड़ से मुजफ्फरपुर , श्रमिक एक्सप्रेस
46-ट्रेन संख्या09052 मुजफ्फरपुर से वलसाड़ , श्रमिक एक्सप्रेस
47-ट्रेन संख्या02669 चेन्नई से छपरा ,एक्सप्रेस
48-ट्रेन संख्या02670 छपरा से चेन्नई , एक्सप्रेस
49-ट्रेन संख्या02663 हावड़ा से तिरुच्चिरापल्ली , एक्सप्रेस
50-ट्रेन संख्या02664 तिरुच्चिरापल्ली से इंदौर , एक्सप्रेस
51-ट्रेन संख्या08517 कोरबा से विशाखापत्तनम , एक्सप्रेस
52-ट्रेन संख्या08518 विशाखापत्तनम से कोरबा , एक्सप्रेस
53-ट्रेन संख्या02911 इंदौर से हावड़ा , एक्सप्रेस
54-ट्रेन संख्या02912 हावड़ा से इंदौर , एक्सप्रेस
55-ट्रेन संख्या04723 कानपुर से भिवानी , एक्सप्रेस
56-ट्रेन संख्या04724 भिवानी से कानपुर , एक्सप्रेस
57-ट्रेन संख्या02109 मुंबई से मनमाड़ , एक्सप्रेस
58-ट्रेन संख्या02110 मनमाड से मुंबई , एक्सप्रेस
59-ट्रेन संख्या08505 पुरी से अहमदाबाद , एक्सप्रेस
60-ट्रेन संख्या02670 अहमदाबाद से पुरी , एक्सप्रेस
61-ट्रेन संख्या02435 वाराणसी से नई दिल्ली , वंदेभारत एक्सप्रेस
62-ट्रेन संख्या02436 नई दिल्ली से वाराणासी ,वंदेभारत एक्सप्रेस
63-ट्रेन संख्या05909 डिब्रुगढ़ से लालगढ़ , एक्सप्रेस
64-ट्रेन संख्या05910 लालगढ़ से डिब्रुगढ़ , एक्सप्रेस
65-ट्रेन संख्या02429 लखनऊ से नई दिल्ली , एक्सप्रेस
66-ट्रेन संख्या02430 नई दिल्ली से लखनऊ , एक्सप्रेस
67-ट्रेन संख्या02561 जयनगर से नई दिल्ली , एक्सप्रेस
68-ट्रेन संख्या02562 नई दिल्ली से जयनगर , एक्सप्रेस
69-ट्रेन संख्या03307 दरभंगा से फिरोजपुर , एक्सप्रेस
70-ट्रेन संख्या03308 फिरोजपुर से दरभंगा , एक्सप्रेस
71-ट्रेन संख्या02627 बेंगलुरु से नई दिल्ली , एक्सप्रेस
72-ट्रेन संख्या02628 नई दिल्ली से बेंगलुरु , एक्सप्रेस
73-ट्रेन संख्या02615 चेन्नई से नई दिल्ली , एक्सप्रेस
74-ट्रेन संख्या02616 नई दिल्ली से चेन्नई , एक्सप्रेस
75-ट्रेन संख्या02003 लखनऊ से नई दिल्ली ,शताब्दी एक्सप्रेस
76-ट्रेन संख्या02004 नई दिल्ली से लखनऊ ,शताब्दी एक्सप्रेस
77-ट्रेन संख्या07563 हैदराबाद से परभानी , एक्सप्रेस
78-ट्रेन संख्या07564 परभानी से हैदराबाद , एक्सप्रेस
79-ट्रेन संख्या08426 दुर्ग से पुरी , एक्सप्रेस
80-ट्रेन संख्या08425 पुरी से दुर्ग , एक्सप्रेस
अभी 230 ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा
बता दें कि रेलवे वर्तमान में सिर्फ 230 स्पेशल ट्रेनें चला रहा है। देश में कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए रेलवे ने 22 मार्च से पैसेंजर ट्रेन, मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया था। प्रवासी मजदूरों को उनकी मंजिल तक पहुंचाने के लिए रेलवे ने 1 मई से श्रमिक स्पेशल ट्रेनों को शुरू किया। इसके बाद 12 मई से राजधानी स्पेशल ट्रेनें शुरू की गईं। तो 1 जून से 100 जोड़ी और ट्रेनों को चलाया गया। इस तरह अभी 230 ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है।
1 मई से चलाई गई थीं श्रमिक स्पेशल ट्रेनें
बता दें कि लॉकडाउन में फंसे श्रमिकों के लिए रेलवे ने 1 मई से श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलाई थीं। इनके जरिए देश भर के श्रमिकों को उनके घर तक पहुंचाया गया था। रेलवे ने बताया था कि श्रमिक ट्रेनों का 85फीसद खर्च केंद्र ने उठाया था। 15 फीसद खर्च किराए के रूप में राज्यों ने दिया था।
7 सितंबर से शुरू होगी मेट्रो
रेलवे ने 12 मई से 15 जोड़ी एयर कंडीशन ट्रेनें और 1 जून से 100 जोड़ी टाइम टेबल्ड ट्रेनें चलाने का फैसला किया था। पिछले हफ्ते ही केंद्र ने 7 सितंबर से मेट्रो सर्विस शुरू करने की इजाजत दी थी। जल्द ही स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से स्टैंडर्ड ऑफ प्रोसीजर (एसओपी) भी जारी की जाएगी, जिसमें मेट्रो ट्रेन को लेकर जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे।