भारत और चीन के बीच जारी सीमा विवाद के बीच अरुणाचल प्रदेश से एक बड़ी खबर आ रही है। अरुणाचल प्रदेश में बॉर्डर के पास से पांच लोगों को चीनी सेना के अगवा करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस बात का दावा अरुणाचल प्रदेश के कांग्रेस विधायक निनॉन्ग एरिंग(Ninong ering) ने किया है।
अरुणाचल प्रदेश के कांग्रेस विधायक निनॉन्ग एरिंग(Ninong ering) ने एक ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। अरुणाचल प्रदेश के कांग्रेस विधायक निनॉन्ग एरिंग ने दावा किया है कि चीनी की सेना ने बॉर्डर के पास से 5 भारतीयों का अपहरण कर लिया है।
अरुणाचल प्रदेश से कांग्रेस विधायक निनॉन्ग एरिंग(Ninong ering) ने दावा किया है कि अरुणाचल प्रदेश के ऊपरी सुबनसिरी जिले के रहने वाले पांच लोगों का कथित तौर पर चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी(China People Liberation Army) ने अपहरण कर लिया है। उन्होंने ट्वीट में बताया कि कुछ महीने पहले भी इसी तरह की घटना हुआ थी। चीन की सेना को जवाब दिया जाना चाहिए।