Redmi ने पिछले दिनों ही इंडियन मार्केट में अपना एंट्री लेवल स्मार्टफोन Redmi 9A लॉन्च किया था जो कि आज यानि 4 सितंबर को पहली बार सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। बता दें कि यह स्मार्टफोन ग्लोबल मार्केट में जून में ही लॉन्च किया जा चुका है और अब भारत में भी इसे सेल के लिए उपलब्ध करा दिया गया है। यह स्मार्टफोन तीन कलर वेरिएंट और दो स्टोरेज ऑप्शन्स में उपलब्ध होगा।
Redmi 9A की कीमत
Redmi 9A के 2GB + 32GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 6,799 रुपये और 3GB + 32GB स्टोरेज की कीमत 7,499 रुपये है। यह स्मार्टफोन मिडनाइट ब्लैक, नेचर ग्रीन और सी ब्लू कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा। यूजर्स इसे कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट Mi.com के अलावा Amazon और Mi Home से खरीद सकते हैं।
Redmi 9A के स्पेसिफिकेशन्स
Redmi 9A में ड्यूल सिम सपोर्ट दिया गया है और यह स्मार्टफोन MIUI 12 के साथ एंड्राइड 10 ओएस पर आधारित है। इसमें 720×1,600 पिक्सल के स्क्रीन रेजोल्यूशन के साथ 6.53 इंच का एलसीडी डॉट ड्रॉप डिस्प्ले दिया गया है जो कि 20:9 आस्पेक्ट रेश्यो के साथ आता है। यह दो स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध है और यूजर्स इसकी स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 512GB तक एक्सपेंड कर सकते हैं।
Redmi 9A के अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें 13MP का सिंगल रियर कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए भी 5MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है जो कि वॉटरड्रॉप नॉच स्टाइल के साथ आता है। इस स्मार्टफोन में पावर बैकअप के लिए 10W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी फीचर्स के तौर पर Redmi 9A में 4G LTE सपोर्ट के साथ ही ब्लूटूथ, वाईफाई, माइक्रो यूएसबी पोर्ट और 3.5mm ऑडियो जैक दिए गए हैं। साथ ही एआई फेस अनलॉक फीचर भी दिया गया है।