आर्मी से रिटायर सूबेदार और उनकी पत्नी ने चंडीगढ़ पुलिस के एक इंस्पेक्टर के खिलाफ शिकायत दी है। एसएसपी ऑफिस में दी शिकायत में महिला नीना वालिया ने इंस्पेक्टर पर परेशान करने और धमकी देने की आरोप लगाया है। फिलहाल मामले की जांच के लिए अभी तक शिकायत को मार्क नहीं की गई है।
शिकायतकर्ता मीना शर्मा ने बताया कि उनके पति 67 वर्षीय प्रेमनाथ आर्मी से सूबेदार रिटायर्ड है।
उन्होंने बताया कि उनकी दोनों बेटियां विदेश में रहती हैं। सुरक्षा इंतजाम के लिहाज से उन्होंने घर के सामने सीसीटीवी कैमरे लगा रखे हैं। चंडीगढ़ पुलिस का इंस्पेक्टर उनका पड़ोसी है और वह आए दिन उन्हें परेशान करने की कुछ न कुछ हरकत करता रहता है। इसी तरह 28 अगस्त को भी इंस्पेक्टर ने उनके घर के सामने गलत हरकत करने के साथ विरोध करने पर सीसीटीवी कैमरे के तार भी निकाल कर फेंक दिए थे। अब इस मामले से परेशान होकर उन्होंने चंडीगढ़ पुलिस के आला अधिकारियों से गुहार लगाई है।
ये भी पढ़ें : जन्मदिन मनाने आए युवाओं से मारपीट के आरोपित गिरफ्तार
पंचकूला: थाना सेक्टर-5 पुलिस ने 31 अगस्त को जन्मदिन मनाने आये युवक एवं युवतियों से मार पिटाई के आरोप में चार आरोपितों गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए आरोपितों में गुरप्रीत सिंह निवासी फतेहगढ़, दिलप्रीत सिंह निवासी सरहिंद, हरप्रीत सिंह निवासी धर्मपुर बस्सी पंजाब एवं संदीप सिंह निवासी हंिदूपुर फतेहगढ़ पंजाब के हैं। जानकारी के अनुसार सेक्टर-9 स्थित पर्पल फरोग रेस्टोरेंट में जन्मदिन की पार्टी मनाने आए युवक और युवतियों पर हमला कर दिया था। इस दौरान पांच युवकों एवं दो युवतियों को चोटें लगी थी। पुलिस को दी शिकायत में राकेश कुमार ने बताया कि वह अपने दोस्त मनमीत, अमनदीप सिंह, कुल¨वद्र सिंह एवं बाउंसर तरुण कुमार एवं दो युवतियों के साथ सेक्टर-9 स्थित पर्पल फरोग में जन्मदिन मनाने के लिए आए थे।