कंगना रनौत ने करण जौहर से बताया खतरा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांगी मदद

बॉलीवुड की ‘क्वीन’ कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अपने बेबाक बयानों से अक्सर मीडिया की सुर्खियों में रहती हैं. सुशांत सिंह राजपूत की संदेहास्पद मौत के बाद से उपजे हालात के कारण बॉलीवुड में नेपोटिज्म पर अब तक की सबसे बड़ी बहस छिड़ गई थी. वे शुरू से ही नेपोटिज्म के खिलाफ बहुत मुखर हैं.

कंगना रनौत और करण जौहर (Karan Johar) से छत्तीस का आंकड़ा रहा है. दोनों सार्वजनिक मंचों पर एक-दूसरे से अपने मनमुटाव को जाहिर करते रहे हैं. कंगना रनौत बहुत पहले से करण जौहर को बॉलीवुड में नेपोटिज्म का बादशाह और ‘मूवी माफिया किंग’ कहती रही हैं.

इस बार कंगना रनौत ने करण जौहर पर अब तक सबसे बड़ा वार किया है. वे न्यूज चैनलों में नेपोटिज्म और मूवी माफिया किंग पर बयान दे रही हैं और सोशल मीडिया पर भी मुखर होकर लिख रही हैं. कंगना रनौत ने अपने आधिकारिक अकाउंट से ट्वीट कर करण जौहर पर हमला किया है. उन्होंने पीएम मोदी को टैग करके करण जौहर के खिलाफ एक्शन लेने की मांग की है.

https://twitter.com/KanganaTeam/status/1300778227594670081?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1300778227594670081%7Ctwgr%5E&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.news18.com%2Fnews%2Fentertainment%2Fbollywood-kangana-ranaut-told-threat-from-karan-johar-sought-help-from-pm-narendra-modi-nodkp-3223137.html

कंगना रनौत ने करण जौहर को मूवी माफिया ‘मेन कलप्रिट’ लिखा है. रनौत ने लिखा कि अभी तक करण जौहर के खिलाफ कोई भी एक्शन नहीं लिया गया है और जब सभी चीजें ठंडी होने लगेंगी तो करण के लकड़बग्घों की फौज मेरे पीछे आएगी. इतने सारे जीवन और करियर को बर्बाद करने के बाद भी मूवी माफियाओं के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो रही है, क्या हमारे लिए कोई आशा है?

https://twitter.com/KanganaTeam/status/1300809603249139714?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1300809603249139714%7Ctwgr%5E&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.news18.com%2Fnews%2Fentertainment%2Fbollywood-kangana-ranaut-told-threat-from-karan-johar-sought-help-from-pm-narendra-modi-nodkp-3223137.html

कुछ दिन पहले कंगना ने सुशांत केस में ड्रग्स एंगल आने पर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो को मदद करने की पेशकश की थी. कंगना ने कहा था कि वे इंडस्ट्री में ड्रग्स और उससे जुड़ी कई बातों के बारे में जानती हैं, जो जांच में मदद कर सकती हैं.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com