PM मोदी ने देशवासियों को इन देसी ऐप्स के इस्तेमाल की दी सलाह, देखें पूरी लिस्ट

पीएम मोदी ने आज के “मन की बात” कार्यक्रम में देसी ऐप्स के इस्तेमाल की बात कही। साथ ही युवाओं को देसी वर्चुअल गेम्स बनाने के लिए प्रोत्साहित किया। पीएम मोदी ने बताया कि इस माह की शुरुआत में App Innovation challenge शुरू किया गया था, उसमें युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस App Innovation Challenge में करीब 7 हजार एंट्री आयी, उसमें से दो तिहाई ऐप्स छोटे शहरों और कस्बों से आए हैं।

इतने लाख रुपए मिला था विजेता ऐप्स की इनाम 

पीएम मोदी ने बताया कि इस App Innovation Challenge में करीब 12 दर्जन से ज्यादा विजेताओं को सम्मानित किया गया। उन्होंने देशवासियों से इस चैलेंज के विजेता ऐप के बारे में जानकारी रखने की बात कही। साथ ही इनके इस्तेमाल पर जोर दिया। इस ऐप चैलेंज में सोशल मीडिया, एंटरटेनमेंट समेत 9 तरह की कैटेगरी थी। इनमें से हर कैटेगरी के विनर ऐप्स को 20 लाख रुपए का इनाम दिया गया था। वहीं दूसरे विनर ऐप को 15 लाख रुपए और तीसरे विनर ऐप को 10 लाख रुपए दिए गए थे।

App Innovation Challenge विनर ऐप्स  

  • एंटरटेनमेंट कैटेगरी के विनर ऐप CaptionPlus, Meme Chat और FTC Talent थे।
  • न्यूज कैटेगरी का विनर ऐप्स Logically था। इस ऐप्स की मदद से यूजर फेक न्यूज और फैक्ट्स को चेक कर सकता है। इसी इसी कैटेगरी का दूसरा विनर ऐप IsEqualTo था, जिस पर स्टूडेंट्स के लिए रोजाना तौर पर GK की क्विज आती हैं।
  • गेम्स कैटेगरी का विजेता ऐप्स 3D क्रिकेट स्ट्रैटजी गेम Hitwicket, ScarFall  World Cricket Championship 2 थे।
  • ऑफिस कैटेगरी के  तहत Zoho Workplace & Cliq, SureMDM को विनर लिस्ट में शामिल किया गया था।
  • हेल्थ विनर ऐप्स के तौर पर लिस्ट में StepSetGo (SSG), iMumz थे। इसमें से StepSetGo एक फिटनेस ऐप है।
  • ई-लर्निंग कैटेगरी वाले ऐप्स में Disprz, Kutuki Kids Learning App, Hello English को शामिल किया गया था। इसमें से Kutuki Kids ऐप्स का पीएम मोदी ने जिक्र किया था।
  • बिजनेस कैटेगरी के विनर ऐप Zoho Invoice, Mall91 और GimBooks थे।
  • सोशल मीडिया के विनर ऐप Chingari, YourQuote, Koo थे। Chingari ऐप्स Tiktok बैन के बाद लंबे वक्त तक चर्चा में रहा था।
  • अन्य कैटेगरी के विनर ऐप्स MapmyIndia Move, AskSarkar और Myitreturn थे।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com