Mi 10 स्मार्टफोन अब ई-कॉमर्स की इस वेबसाइट पर सेल के लिए उपलब्ध, कंपनी ने दी जानकारी

Xiaomi ने आधिकारिक तौर पर घोषणा की है कि Mi 10 स्मार्टफोन अब ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर भी सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। जबकि लॉन्च के दौरान यह केवल कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट Mi.com और ई-कॉमर्स Amazon पर ही सेल के लिए उपलब्ध था। जबकि अब यूजर्स इसे Flipkart से भी खरीद सकेंगे और वह भी कई आकर्षक ऑफर्स के साथ। Mi 10 में दो स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध है और इसकी खासियत इसमें दिया गया 108MP का प्राइमरी सेंसर है।

Xiaomi ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए जानकारी दी गई है कि अब भारतीय यूजर्स Mi 10 स्मार्टफोन को Flipkart से भी खरीद सकते हैं। जहां यूजर्स को स्मार्टफोन के साथ नो कोस्ट ईएमआई की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। साथ ही एक्सचेंज ऑफर में भी खरीदा जा सकता है।

Mi 10 की कीमत

Mi 10 के 8GB + 128GB स्टोरेज मॉडल की ओरिजनल कीमत 49,999 रुपये है लेकिन Flipkart पर इस स्मार्टफोन को 47,90 रुपये की कीमत के साथ लिस्ट किया गया है। जबकि 8GB + 256GB स्टोरेज मॉडल को 54,999 रुपये की कीमत के साथ खरीदा जा सकता है। यह स्मार्टफोन कोरल ग्रीन और ट्विलाइट ग्रे कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।

Mi 10 के स्पे​सिफिकेशन्स

Mi 10 को एंड्राइड 10 ओएस पर पेश किया गया है और यह स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 865 प्रोसेसर पर करता है। इसमें 6.68 इंच का फुल एचडी+ 3D कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। इसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 1,080×2,340 पिक्सल और 90Hz रिफ्रेश रेट है। पावर बैकअप के लिए इसमें यूजर्स को 4,780mAh की बैटरी मिलेगी।

फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन में क्वाड रियर कैमरा दिया गया है और इसका प्राइमरी सेंसर 108MP का है जो कि इसकी मुख्य खासियत भी है। इसके अलावा फोन में 13MP का वाइड एंगल लेंस, 2MP के दो अन्य सेंसर्स उपलब्ध हैं। वहीं वीडियो कॉलिंग और सेल्फी की सुविधा के लिए इसमें 20MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में दी गई स्टोरेज को यूजर्स अपनी आवश्यकतानुसार 256GB तक एक्सपेंड कर सकते हैं और इसके लिए माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट उपलब्ध है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com