प्राइवेट सेक्टर का सबसे बड़ा बैंक एचडीएफसी बैंक ने अपने फिक्स्ड डिपॉजिट करने वालों ग्राहकों को तगड़ा झटका दिया है. बैंक ने फिक्स्ड डिपोजिट की ब्याज दरों पर कैंची चली दी है. बैंक ने हर तरह की फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दर में बदलाव कर दिया है.
इस बदलाव के बाद अब 30 से 90 दिन में मैच्योर होने वाले एफडी पर 3 फीसदी सालाना ब्याजा मिलेगा. वहीं 91 दिन से 6 महीने तक के लिए एफडी पर अब 3.5 फीसदी ब्याज मिलेगा, जबकि पहले 4 फीसदी ब्याज की सुविधा थी.
इसके अलावा 9 महीने से एक साल तक के फिक्स्ड डिपॉजिट पर 4.5 फीसदी की बजाय अब 4.4 फीसदी ब्याज मिलेगा. वहीं दो साल से 3 साल के भीतर मैच्योर होने वाले FD पर अब 5.15 फीसद सालाना ब्याज मिलेगा.
अब HDFC बैंक में 3 से 5 साल तक के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट पर 5.30 फीसदी ब्याज मिलेगा. वहीं 5 साल से 10 साल तक के लिए लंबी अवधि की टर्म डिपोजिट पर 5.50% की दर से ब्याज मिलेगा. हालांकि वरिष्ठ नागरिकों को सभी तरह की फिक्स्ड डिपॉजिट पर 50 बेसिस प्वाइंट अधिक ब्याज मिलेगा.