उत्तराखंड में एक माह के अंदर पचास फीसदी बढ़े कंटेनमेंट जोन, अबतक कुल 346 कंटेनमेंट जोन

 उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। अब हर दिन औसतन चार सौ के करीब नए मामले आ रहे हैं। स्थिति ये है कि पिछले एक माह में दस हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं। मरीजों की इस बढ़ती तादाद के कारण कंटेनमेंट जोन की संख्या भी कई गुना बढ़ गई है। फिलवक्त प्रदेश में 346 कंटेनमेंट जोन हैं, जबकि एक माह पूर्व इनकी संख्या 172 थी। यानी कंटेनमेंट जोन में भी तकरीबन 50 फीसद वृद्धि हुई है।

पिछले एक माह के आंकड़ों का विश्लेषण किया जाए तो सर्वाधिक मामले धर्मनगरी हरिद्वार में आए हैं। यहां औद्योगिक इकाईयों में बड़े स्तर पर कामगार पॉजिटिव आए हैं। इसी अनुपात में वहां कंटेनमेंट जोन भी बढ़े हैं। वर्तमान में हरिद्वार में सबसे ज्यादा 280 कंटेनमेंट जोन हैं। जबकि एक माह पहले इनकी संख्या 138 थी। कंटेनमेंट जोन में दूसरा नंबर नैनीताल और तीसरा ऊधमसिंहनगर में है। ताज्जुब इस बात का है कि दून में कंटेनमेंट जोन उस लिहाज से कम है, जबकि यहां भी काफी बड़ी संख्या में लोग संक्रमित हो रहे हैं।

छह जिलों में एक भी कंटेनमेंट जोन नहीं

प्रदेश में छह जिले ऐसे हैं जहां एक भी कंटेनमेंट जोन नहीं है। इनमें अल्मोड़ा, चंपावत, चमोली, पौड़ी गढ़वाल, पिथौरागढ़ और रुद्रप्रयाग जनपद शामिल है। एक और सुखद बात यह है कि पिछले एक माह में 80 फीसदी मामले चार मैदानी जिलों में आए हैं। यह कहा जा सकता है कि तेजी से बढ़ रहे संक्रमण के बीच पहाड़ पर वायरस की रफ्तार कुछ कम हुई है।

जहां आवाजाही ज्यादा वहां बढ़े मामले

प्रदेश में ज्यादा मामले चार मैदानी जिलों देहरादून, हरिद्वार, ऊधमसिंहनगर व नैनीताल में ही आए हैं। जिसका एक कारण ये है कि यहां बाहरी राज्यों से अधिक आवाजाही हुई है। यहां औद्योगिक इकाईयां भी काफी संख्या में हैं। यही नहीं यहां स्थानीय स्तर पर भी काफी संख्या में मामले आए हैं।

कहां कितने हॉटस्पॉट/कंटेनमेंट जोन

देहरादून-10

(दून-5,विकासनगर-4 और ऋषिकेश-1)

ऊधमसिंहनगर:19

(खटीमा-9,किच्छा-8,जसपुर-1 रुद्रपुर-1)

उत्तरकाशी-6

(भटवाड़ी-6)

बागेश्वर-1

(बैजनाथ-1)

टिहरी-5

(नरेंद्रनगर-3, कीर्तिनगर-2 और प्रतापनगर-1)

हरिद्वार-280

(रुड़की-144,हरिद्वार-112, लक्सर-2 और भगवानपुर-22)

नैनीताल-25

(हल्द्वानी-19,लालकुआं-5 और चोपड़ा-1)

बीते एक माह में कहां-कितने बढ़े मामले

अल्मोड़ा-189

बागेश्वर-108

चमोली-162

चंपावत-168

देहरादून-1723

हरिद्वार-2779

नैनीताल-1397

पौड़ी गढ़वाल-212

पिथौरागढ़-144

रूद्रप्रयाग-110

टिहरी गढ़वाल-366

ऊधमसिंहनगर-2218

उत्तरकाशी-508

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com