यूपी में लगातार बढ़ रहा है कोरोना संक्रमण, 24 घंटों में 61 लोगों की हुई मौत, 4,677 मिले नए केस

उत्तर प्रदेश में कोरोना की महामारी लगातार फैल रही है. पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमित 61 और मरीजों मौत होने के साथ ही प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 2,987 पहुंच गई है. वहीं 4,677 नए मामले आने के साथ ही राज्य में अभी तक कुल 1,92,382 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.

1,40,107 लोग हो चुके हैं संक्रमण मुक्त
अपर मुख्य सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने सोमवार को बताया कि प्रदेश में फिलहाल 49,288 मरीजों का इलाज चल रहा है जबकि 1,40,107 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. उन्होंने बताया कि प्रदेश में मरीजों के संक्रमण मुक्त होने की दर 72.82 प्रतिशत है.

4,677 के नए मामले सामने आए
स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 4,677 के नए मामलों में से 749 लखनऊ से, 266 कानपुर से, प्रयागराज और गोरखपुर से 198-198, मुरादाबाद से 143, गौतमबुध नगर से 138, अलीगढ़ से 124, सहारनपुर से 118, महाराजगंज 107, गाजियाबाद 106 और लखीमपुर खीरी के 104 मामले शामिल हैं.

कानपुर में हुईं 13 मौतें
बुलेटिन के मुताबिक कोरोना से हुई मौतों में कानपुर में 13, लखनऊ में पांच, प्रयागराज और मेरठ में चार-चार रोगियों की मौत हुई है. प्रदेश में रविवार को एक दिन में अब तक सर्वाधिक 1,21,553 नमूनों की जांच की गई. प्रदेश में अब तक 46,74,620 नमूनों की जांच की जा चुकी है.

सीएम ने दिए निर्देश
इस बीच सोमवार दोपहर हुई अनलॉक समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि सभी जिलों में इंटीग्रेटेड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेण्टर पूरी सक्रियता से कार्य करें. उन्होंने कहा कि होम आइसोलेशन में रहने वाले कोरोना संक्रमित मरीजों से इंटीग्रेटेड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेण्टर के माध्यम से नियमित संवाद बनाकर उनके स्वास्थ्य की स्थिति की जानकारी प्राप्त की जाए. ‘108’ और एएलएस एम्बुलेंस सेवाओं के वाहनों को पूरी तरह सक्रिय रखा जाए.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com