उत्तर प्रदेश में लगातार बढ़ रही जुर्म की घटनाओं को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने योगी सरकार पर हमला बोला है। उत्तर प्रदेश के बलिया जनपद में एक पत्रकार रतन सिंह का ग्राम प्रधान के घर पर क़त्ल कर दिया गया। सोमवार रात अपने दोस्त से मिलकर लौट रहे पत्रकार का बदमाशों ने पीछा किया, उन्होंने बचने के लिए ग्राम प्रधान के घर पर शरण ली, किन्तु बदमाशों ने वहां पहुंच कर उनकी हत्या कर दी।
यूपी में दो दिन के अंदर 12 हत्या होने से एक तरफ राज्य में हड़कंप मचा है, वहीं विपक्षी दल निरंतर योगी सरकार को निशाने पर ले रहे हैं। उत्तर प्रदेश में आप को मजबूत करने में जुटे राज्य सभा सांसद और आप के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने बढ़ते जुर्म की वारदातों को देखते हुए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार को निशाने पर लिया है। संजय सिंह ने अपने ऑफिशल ट्वीटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा है कि ‘अपराधों से दहला उत्तरप्रदेश- गाजियाबाद से बलिया तक हत्या ही हत्या- कानपुर – कानपुर में फाइनेंस कंपनी के मालिक की हत्या। आजमगढ़ – क्षेत्र पंचायत सदस्य की हत्या। बलिया – पत्रकार की हत्या। गाज़ियाबाद- युवक की हत्या। यही है ‘योगीराज’ का सच।’
वहीं एक अन्य ट्वीट करते हुए संजय सिंह ने यूपी में उनके खिलाफ दर्ज किए जा रहे मामलों पर भी सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है कि ‘FIR पर FIR’ योगी सरकार के इशारे पर मेरे खिला फर्जी FIR दर्ज करने वाले पुलिस अधिकारियों याद रखना बाबा के दबाव में जो गुनाह कर रहे हो मैं ‘संसद की विशेषाधिकार समिति’ के सामने सबको पेश कराऊँगा तुम्हें ‘फर्जीवाड़े’ का जवाब देना मुश्किल होगा।’