मंत्री के पैर छूने पर अमेठी के पुलिस अधीक्षक की डीजीपी से शिकायत

आईजी अमिताभ ठाकुर ने भेजा पत्र, आईपीएस सेवा नियमावली के बताया विपरीत

लखनऊ। प्रदेश सरकार के मंत्री मोती सिंह द्वारा दो दिन पूर्व अमेठी जनपद में दर्शन के लिए जाते समय वहां के पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह द्वारा उनके सार्वजनिक रूप से पांव छूने पर वरिष्ठ आईपीएस अफसर आईजी अमिताभ ठाकुर ने कड़ी आपत्ति की है। पुलिस महानिदेशक एचसी अवस्थी को प्रेषित अपने पत्र अमिताभ ने कहा कि एसपी अमेठी दिनेश सिंह ने जिस प्रकार से सार्वजनिक रूप से प्रदेश के एक मंत्री के पांव छुए, वह पुलिस कप्तान की मर्यादा के प्रतिकूल तो है ही, वह निश्चित रूप से आईपीएस सेवा नियमावली के भी विपरीत है। इसलिए उन्होंने डीजीपी, यूपी से इसे संज्ञान में लेते हुए यथोचित कार्यवाही करने का अनुरोध किया है। दरअसल अमेठी जिले में सोमवार को योगी सरकार के मंत्री मोती सिंह पहुंचे थे। वह कोरोना वायरस से ठीक होने के बाद वहां स्थित सिद्ध पीठ मां कालिका धाम के दर्शन करने पहुंचे थे। इस दौरान मंत्री जैसे ही गाड़ी से उतरे वैसे ही अमेठी के पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह ने आगे बढ़कर उनका स्वागत किया। यही नहीं, उन्होंने मंत्री के पैर भी छू लिए। यह वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com