अपनी सीमाओं में रहकर मुझसे जो बन पड़ेगा, वह मैं लोगों के लिए करूँगा : ललन कुमार
लखनऊ/बख्शी का तालाब : बख्शी का तालाब विधानसभा क्षेत्र के राजा सलेमपुर गाँव के नागरिक दशकों से पानी की समस्या से जूझ रहे हैं। एक बार दौरे के दौरान उत्तर प्रदेश काँग्रेस कमेटी के मीडिया संयोजक ललन कुमार को जब गाँव वालों ने पानी की समस्या के बारे में बताया तो उन्होंने उनकी पानी की समस्या सदा के लिए ख़त्म करने का आश्वासन दिया। चूँकि पानी हर व्यक्ति की आवश्यकता है। कई बार आवेदन देने और शिकायत करने पर भी सम्बंधित अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों कोई एक्शन नहीं लिया।
आज 18 अगस्त 2020 को ललन कुमार ने अपने वचन को पूरा करते हुए गाँव में हनुमान जी के मंदिर परिसर में हैंडपंप लगवा कर श्रद्धालुओं एवं ग्रामवासियों की समस्या को सदैव के लिए समाप्त कर दिया है। दशकों की समस्या का बस कुछ ही दिनों में निदान कर दिया गया। सभी ग्रामीणों एवं श्रद्धालुओं में अब हर्ष की एक लहर है। सभी ललन भैया को धन्यवाद् कर रहे हैं। इस अवसर पर ललन कुमार ने कहा कि जनता की ख़ुशी में ही मेरी ख़ुशी है और उनकी समस्या मेरी समस्या है। अपने दायरे में रहकर मुझसे जो बन पड़ेगा मैं जनता के लिए करूँगा।