लकड़ी के पुल से जान जोखिम में डालकर आवागमन मजबूरी
लखनऊ : प्रदेश के उन्नाव जनपद में सई नदी पर लकड़ी के सहारे बने पुल से आवागमन करने वाले लोगों की समस्याओं की जानकारी मिलने पर योगी सरकार हरकत में आ गई है। प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने आम जनता व ग्रामीणों के आवागमन की सुविधा के दृष्टिगत इस मामले में लकड़ी के सहारे बने पुल से आवागमन की समस्या के समाधान के लिए मंगलवार को पीपे का पुल बनाये जाने की घोषणा की है।
उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि बरसात के बाद इस पुल का निर्माण कार्य प्रारम्भ किया जाए। मौर्य ने बताया कि जनपद उन्नाव में औरास ब्लॉक के ग्रामसभा मिर्जापुर अजगांव के सामने सई नदी पुल के निर्माण की आवश्यकता को देखते हुए यह निर्णय किया गया है। उल्लेखनीय है नदी पर कोई पुल नहीं होने की वजह से लकड़ी के सहारे बने पुल से लोग हर रोज जान जोखिम पर डालकर आने-जाने को मजबूर हो रहे हैं। इसकी जानकारी मिलने पर शासन ने अब वहां पुल बनाने का फैसला किया है।