लखनऊ। देश की आजादी के नायक रहे नेताजी सुभाष चंद्र बोस पुण्यतिथि पर विधानसभा अध्यक्ष सहित अन्य नेताओं ने मंगलवार को उन्हें श्रद्धांजलि दी है। उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने ट्वीट किया कि भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के अग्रणी नायक एवं “आजाद हिन्द फौज” के संस्थापक नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट किया कि “राष्ट्रवाद मानव जाति के उच्चतम आदर्शों सत्यम, शिवम, सुंदरम से प्रेरित है।” भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के अग्रणी नायक एवं “आजाद हिन्द फौज” के संस्थापक नेताजी सुभाष चन्द्र बोस जी की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि।
उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने ट्वीट किया कि हिंदुस्तान की आजादी में सबसे अहम भूमिका निभाने वाले हर भारतीय के दिलों में राज करने वाले सर्वमान्य नेता व आजाद हिंद फौज के संस्थापक महान क्रांतिकारी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की पुण्यतिथि पर शत शत नमन। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने ट्वीट किया कि आजाद हिन्द फौज का गठन करने वाले महान सेनानायक, परम देशभक्त नेताजी सुभाष चंद्र बोस की पुण्यतिथि पर शत-शत नमन। आपके द्वारा मां भारती के लिए किया गया त्याग, समर्पण एवं बलिदान देश सर आँखों पर सदैव रखता रहेगा।