बहरीन में गणेश भगवान की प्रतिमा को नुकसान पहुंचाने के आरोप में मामला दर्ज

नई दिल्ली। बहरीन में एक महिला पर गणेश भगवान की प्रतिमा को जानबूझकर नुकसान पहुंचाने और धार्मिक प्रतीक को नष्ट करने का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि रविवार को राजधानी मनामा में जुफैर इलाके में एक 54 साल की महिला को तलब किया गया है। इस महिला से संबंधित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें देखा गया है कि वह दुकान में धार्मिक प्रतिमाओं को नुकसान पहुंचा रही है। इसके बाद पब्लिक प्रॉसीक्यूशन की ओर से बयान जारी कर कहा गया है कि महिला ने प्रतिमाओं को नुकसान पहुंचाने की बात को कुबूल कर लिया है। साथ ही महिला पर धार्मिक प्रतीक का अपमान और प्रतिमा नष्ट करने पर आपराधिक मामला दर्ज कर लिया गया है।

वीडियो में देखा गया है कि महिला दुकान में मूर्तियों के डिस्पले के पास खड़ी है और उन्हे जमीन पर फेककर तोड़ रही है। यह महिला कह रही है कि यह मुस्लिम देश है, देखते हैं कौन यहां पर इनकी पूजा करता है। साथ ही पुलिस को बुलाने की बात कह रही है। इस वीडियो की सोशल मीडिया पर बहुत निंदा हो रही है। बहरीन के राजा के सलाहकार खालिद अल खलीफा ने ट्वीट कर कहा कि महिला की यह हरकत स्वीकार्य नहीं की जाएगी। किसी के धार्मिक प्रतीक को नष्ट करना बहरीन के लोगों को शोभा नहीं देता। यह अपराध है। यहां पर हर धर्म के लोग रहते हैं। उल्लेखनीय है कि बहरीन में विभिन्न धर्मों के लोग रहते हैं और ज्यादातर एशियन वर्कर्स हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com