डेमोक्रेटिक कन्वेंशन शुरू, मिशेल ओबामा की बाइडन के समर्थन में भावुक अपील
लॉस एंजेल्स। मिशेल ओबामा ने सोमवार को डेमोक्रेटिक पार्टी की नेशनल कन्वेंशन में जोई बाइडन के समर्थन में अपील करते हुए कहा कि इस समय देश नेतृत्व संकट के ऐसे दौर से गुज़र रहा है, जब चारों ओर अफ़रा-तफ़री मची है और समाज दो भागों में विभाजित हो गया है। ऐसी स्थिति में देशवासियों को हर स्तर पर डटे रहते हुए परिस्थितियों से जूझना होगा। पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा की पत्नी नेे बड़े ही भावुक और धमाकेदार उदबोधन में कहा कि वह राजनीति से घृणा करती रही है, लेकिन यह समय घृणा से ऊपर उठ कर अपने देश और देशवासियों के लिए बिना कोई विश्राम किए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की वि
बाइडन एक अनुभवी प्रशासक ही नहीं, देश की नब्ज़ को पहचानते हैं। इस कांफ़्रेंस में डेमोक्रेटिक पार्टी के 50 हजार प्रतिनिधियों को वैयक्तिक रूप से भाग लेना था लेकिन कोविड-19 के चलते इसे प्रतिदिन सायं मात्र एक घंटे के लिए आनलाइन आयोजित करने पर विवश होना पड़ा है। इस कन्वेंशन की कार्रवाई सभी टीवी चैनलों और राष्ट्रीय समाचार पत्रों की ओर से सीधे प्रसारित किया गया। इससे पूर्व ओहायो के पूर्व गवर्नर जान कासिच ने भी ट्रम्प को जी भर कर कोसा और बाइडन के समर्थन में अपील की।