नई दिल्ली। 2G स्पेक्ट्रम घोटाला मामले की सुनवाई बार-बार विलम्बित हो रही है। आज ही दिल्ली हाई कोर्ट ने इस मामले में आरोपों में घिरे नेताओं को अपना जवाब दाखिल करने के लिए और 2 महीनों का समय दे दिया है। इन नेताओं में पूर्व टेलीकॉम मिनिस्टर ए राजा, DMK की नेता कानिमोझी और कुछ अन्य नेता भी शामिल है। कोर्ट ने अगली सुनवाई की तारीख 9 अक्टूबर तय की है।
आपको बता दें कि पिछले साल दिसंबर में पटियाला हाउस कोर्ट ने ए राजा और कनिमोझी को सबूतों के आभाव में बरी कर दिया था। तब सीबीआई ने कोर्ट के इस फैसले को चुनौती दी थी और यह मामला दिल्ली हाई कोर्ट के अंतर्गत आ गया था। हालांकि तब पटियाला कोर्ट ने इस केस से जुड़े सभी आरोपियों से 5 लाख रुपये का जमानती बॉन्ड भरवाया था ताकि इस फैसले को चुनौती मिलने पर आरोपियों की उपलब्धता सुनिश्चित की जा सके।
आपको बता दे कि 2G स्पेक्ट्रम घोटाला टेलिकॉम इंडस्ट्री से जुड़ा एक घोटाला है जो 2011 में उजागर हुआ था। इसे देश का सबसे बड़ा घोटाला भी कहा जाता है।