प्रयागराज। विधायक विजय मिश्रा को सोमवार देर शाम नैनी जेल से कड़ी सुरक्षा के साथ चित्रकूट जिला जेल के लिए भेज दिया गया। उक्त कार्रवाई जेल प्रशासन ने जिलाधिकारी प्रयागराज के निर्देश पर किया। वहीं विधायक की बेटी सीमा मिश्रा ने सुरक्षा को लेकर सवाल उठाया है बता दें कि ज्ञानपुर विधायक विजय मिश्रा को मध्य प्रदेश में हुई गिरफ्तारी के बाद जनपद न्यायालय भदोही के निर्देश पर केन्द्रीय कारागार नैनी में रखा गया। लेकिन सोमवार की शाम जिलाधिकारी के निर्देश पर यहां से चित्रकूट जिला जेल के भेज दिया गया है। उक्त जानकारी के सम्बन्ध में डीआईजी जेल बी.आर.वर्मा ने बताया कि शासन के निर्देश पर विधायक विजय मिश्रा को चित्रकूट जिला जेल भेजा दिया गया। केन्द्रीय कारागार नैनी से चित्रकूट जिला जेल भेजने की जानकारी होते ही विजय मिश्रा की बेटी सीमा ने सुरक्षा को लेकर सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि शाम के समय स्थानांतरण किए जाने को लेकर सुरक्षा के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।