मायावती ने जन्माष्टमी पर दी बधाई, घर पर ही मनाने की अपील

लखनऊ : श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व को लेकर मथुरा सहित प्रदेश के कई नगरों में बुधवार को उत्साह का माहौल है और आज मध्य रात्रि में भगवान का प्राकट्य महोत्सव को लेकर लोग तैयारियों में जुटे हैं। बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने बुधवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की बधाई दी। उन्होंने ट्वीट किया कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर देशवासियों को हार्दिक बधाई व शुभकामनायें। साथ ही, वे इस पर्व को इस बार कोरोना महामारी के चलते तथा इस मामले में सरकार द्वारा जारी निर्देशों का पूरी तरह से पालन करते हुए अपने घरों पर ही मनायें तो बेहतर है, ताकि इस महामारी के प्रकोप से आप सुरक्षित रहें।

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव ने ट्वीट किया कि आइए हम सब कान्हा से प्रार्थना करें कि वह एक बार पुनः पृथ्वी पर अवतरित होकर सज्जनों की रक्षा करने और दुष्टों का विनाश करने के लिए सुदर्शन चक्र धारण करें।आप सबको श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व पर बहुत बहुत शुभकामनाएं। अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने कोरोना के मद्देनजर कहा है कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर किसी भी जुलूस अथवा झांकी की अनुमति नहीं दी गई है। इसी तरह गणेश चतुर्थी के अवसर पर कहीं भी पूजा पंडाल में कोई भी मूर्ति स्थापित नहीं की जा सकेगी और इस बार शोभायात्रा की अनुमति भी नहीं है। इसी तरह मुहर्रम के अवसर पर किसी प्रकार के जुलूस व ताजिया की अनुमति न दी जाए।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com