लखनऊ। प्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उपेन्द्र तिवारी की कोरोना को मात दे चुके हैं। अब सिर्फ डाक्टरी सलाह पर कुछ दिन के लिए और आइसोलेट रहेंगे। कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्होंने प्लाज्मा दान करने का निर्णय लिया है। इसके साथ ही उन्होंने ठीक हो चुके कोरोना संक्रमित लोगों से अपील की है कि इस महामारी के खिलाफ लड़ाई में सबको सामने आकर सहयोग करना चाहिए।
यह बता दें कि खेल एवं युवा कल्याण मंत्री उपेन्द्र तिवारी की 12 जुलाई को जांच रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव आया था। इसके बाद उन्हें पीजीआई में भर्ती कराया गया था। कुछ दिनों के बाद उन्हें घर पर आइसोलेट रहने के लिए कहा गया। दो दिन पहले उनकी चौथी जांच रिपोर्ट निगेटिव आयी। उनके परिवार के कुछ सदस्य भी कोरोना जांच में पॉजिटिव आये थे। अब उनकी भी जांच रिपोर्ट निगेटिव आयी है। उपेन्द्र तिवारी ने रविवार को बताया कि यह प्लाज्मा दान करना सबसे बड़ा पुण्य का काम है। इसके लिए हर व्यक्ति को आगे आना चाहिए। डाक्टरों का मानना है कि प्लाज्मा दान करने से व्यक्ति को किसी तरह की कोई परेशानी भी नहीं होती। ऐसे में जागरूक लोगों को दूसरों को भी जागरूक करने की जरूरत है, जिससे कई जान बचाई जा सके।