नई दिल्ली : भाजपा के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर संसद के आगामी सत्र में जनसंख्या नियंत्रण विधेयक लाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि 15 अगस्त 2019 को लालकिले की प्राचीर से संबोधन करते समय राष्ट्र को जनसंख्या नियंत्रण के उपायों के बारे में आश्वासन दिया था। समय की यह मांग भी है कि इस संबंध में संसद में उचित बिल लाया जाए। गौरतलब है कि देश में जनसंख्या की रफ्तार में बहुत तेजी है। स्थिति यह है कि यही रफ्तार कायम रही तो भारत विश्व की सबसे अधिक जनसंख्या वाला देश बन जाएगा। इसे देखते हुए ही सांसद अनिल अग्रवाल ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर इस संबंध में ध्यान आकृष्ट कराया है।
अनिल अग्रवाल ने पत्र में लिखा है कि हिन्दू दर्शन के सिद्धान्तों के अनुसार, यह माना जाता है कि दुनिया में हर गतिविधि भगवान की सर्वोच्च इच्छा के परिणाम स्वरूप ही होती है, लेकिन इसके लिए वह एक भव्य रचना के लिए जीवित मनुष्यों की एजेंसी को भी चुनता है। इसी वजह से 1.3 बिलियन भारतीयों की आकांक्षाओं को आकार मिला है। यही कारण है कि उन्होंने पत्र के जरिए प्रधानमंत्री मोदी का ध्यान आकृष्ट कराया है ताकि जल्द से जल्द संसद के आगामी सत्र में जनसंख्या नियंत्रण का बिल लाया जा सके।