शेयर बाजार का सेंसेक्स शुक्रवार सुबह फिर तेजी के साथ 38000 अंक के ऊपर खुला. वहीं निफ्टी भी 11,450 अंक के आसपास था. सुबह 9:15 मिनट पर जब ट्रेडिंग शुरू हुई तब सेंसेक्स 6.56 अंक ऊपर यानि 38030.93 अंक था. वहीं निफ्टी भी 6.3 अंक ऊपर 11464.40 अंक पर खुला. 394 शेयर ऊपर खुले जबकि 55 शेयर अपरिवर्तित थे.
इससे पहले गुरुवार को सेंसेक्स 137 अंक की बढ़त के साथ पहली बार 38,000 अंक के ऊपर बंद हुआ. वहीं नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी लगातार 5वें दिन मजबूती के साथ रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ. भारत की मजबूत वृद्धि की कहानी को लेकर उम्मीद वैश्विक व्यापार को लेकर चिंता पर भारी रही. बैंक शेयरों में तेजी बनी रही. सेंसेक्स के शेयरों में आईसीआईसीआई बैंक 4.64 प्रतिशत की तेजी के साथ सर्वाधिक लाभ में रहा. उसके बाद एक्सिस बैंक तथा एसबीआई का स्थान रहा जो क्रमश: 3.86 प्रतिशत तथा 2.53 प्रतिशत मजबूत हुए.
कारोबारियों के अनुसार कंपनियों के बेहतर वित्तीय परिणाम के बीच विदेशी और घरेलू पूंजी प्रवाह से धारणा को बल मिला. 30 शेयरों वाला सेंसेक्स ऐतिहासिक 38,000 अंक के स्तर को पार कर गया. यह पूरे कारोबार में सकारात्मक रहा और अंत में 136.81 अंक या 0.36 प्रतिशत की बढ़त के साथ 38,024.37 अंक पर बंद हुआ. यह बुधवार के रिकॉर्ड 37,887.56 अंक पर बंद हुआ था. सूचकांक 11 सत्रों में 37,000 अंक से 38,000 अंक के स्तर पर पहुंचा है. सेंसेक्स 26 जुलाई को 37,000 के स्तर पर पहुंचा था.
नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 20.70 अंक या 0.18 प्रतिशत की बढ़त के साथ 11,470.70 अंक पर बंद हुआ. यह बुधवार को 11,450 की ऊंचाई पर बंद हुआ था. शुद्ध आधार पर अस्थायी आंकड़ों के अनुसार विदेशी पोर्टफालियो निवेशकों (एफपीआई) ने कल 568.63 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 30.25 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे.
सेंसेक्स लगातार 38000 के पार
> 10 अगस्त को सेंसेक्स 38030 अंक पर खुला.
> 09 अगस्त को सेंसेक्स नए रिकॉर्ड हाई 38024.37 के स्तर पर बंद हुआ.
> 09 अगस्त को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स पहली बार 38076.23 के नया ऑल टाइम हाई पर पहुंचा.
> 08 अगस्त को सेंसेक्स पहली बार 37931.42 के नया रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ.
> 07 अगस्त को सेंसेक्स ने 37,876.87 का नया रिकॉर्ड हाई बनाया.
> 06 अगस्त को सेंसेक्स ने 37,805.25 का ऑलटाइम हाई बनाया.
> 01 अगस्त को सेंसेक्स ने 37,711.87 के स्तर तक दस्तक दी थी.
> 31 जुलाई को सेंसेक्स 37,644.59 के रिकॉर्ड नए हाई बनाया था.
> 30 जुलाई को सेंसेक्स ने 37,533.50 के रिकॉर्ड नए स्तर को छुआ था.
> 27 जुलाई को सेंसेक्स 37368.62 के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा था.
> 26 जुलाई को सेंसेक्स ने पहली बार 37000 के स्तर को पार करते हुए 37,061.62 का हाई बनाया था.
> 25 जुलाई- सेंसेक्स ने 36947.18 का हाई बनाया.
> 24 जुलाई- सेंसेक्स रिकॉर्ड 36902.06 स्तर तक गया.
> 23 जुलाई- सेंसेक्स ने 36749.69 का रिकॉर्ड स्तर बनाया.
निफ्टी में भी तेजी कायम
> 10 अगस्त को निफ्टी 11464 अंक पर खुला
> 09 अगस्त को निफ्टी 11,470.70 के नए रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ.
> 09 अगस्त को शुरुआती कारोबार में निफ्टी 11,495.20 के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा था.
> 08 अगस्त को निफ्टी 11,450 की नए रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ.
> 08 अगस्त को निफ्टी ने 11,459.10 की नई ऊंचाई को छुआ.
> 07 अगस्त को निफ्टी ने 11428.95 का स्तर टच किया था.
> 06 अगस्त को निफ्टी पहली बार 11,400 के स्तर को पार करने में कामयाब हुआ था. तब निफ्टी ने 11,427.65 का ऑलटाइम हाई बनाया था.
> 01 अगस्त 2018 को निफ्टी ने 11,390.55 की नई ऊंचाई पर पहुंचा था
> 31 जुलाई निफ्टी रिकॉर्ड नए हाई 11,366 के स्तर पर पहुंचा था.
> 30 जुलाई को निफ्टी ने पहली बार 11,300 का स्तर पार किया था. निफ्टी 11,328.10 के ऑलटाइम हाई स्तर पर पहुंचा था
> 27 जुलाई को निफ्टी ने पहली बार 11,200 के स्तर पार किया था. निफ्टी 11,283.40 का रिकॉर्ड हाई स्तर बनाने हुआ था.
> 26 जुलाई को निफ्टी ने 11,185.85 का हाई बनाया था.