लखनऊ : नगर निगम के सरकारी अधिवक्ता शैलेन्द्र सिंह चौहान पर थाना विभुतिखंड में बलात्कार का मुक़दमा दर्ज कराने वाली युवा महिला अधिवक्ता ने न्याय के लिए गुहार लगायी है। उनके द्वारा जारी विडियो में कहा गया है कि बलात्कार का मुक़दमा दर्ज होने के बाद भी अब तक न तो शैलेन्द्र सिंह की गिरफ़्तारी की गयी है और न ही उन्हें नगर निगम के सरकारी अधिवक्ता के पद से हटाया गया है। यहां तक कि पुलिस द्वारा अपेक्षित कार्यवाही नहीं की जा रही जिसके कारण अभियुक्त द्वारा साक्ष्य मिटाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह सरकार महिलाओं को न्याय दिलाने का बड़े-बड़े दावे करती है किन्तु उनके मामले में कोई न्याय नहीं हो रहा है। पीड़िता की अधिवक्ता डॉ नूतन ठाकुर ने कहा कि इस मामले में अब तक कोई भी समुचित कार्यवाही नहीं हुई है। उन्होंने डीजीपी यूपी तथा पुलिस कमिश्नर लखनऊ को पत्र लिख कर विधिसम्मत समस्त कार्यवाही कराये जाने की मांग की है। साथ ही उन्होंने इस पूरे केस का पर्यवेक्षण एक सीनियर महिला अधिकारी से कराये जाने की मांग भी की है।
पीडिता का विडियो, डॉ नूतन ठाकुर का विडियो
Victim statement https://youtu.be/u-sXvpy9q_0