लखनऊ : एक्टिविस्ट डॉ नूतन ठाकुर ने पूर्व एसएसपी कानपुर नगर अनंत देव के निकट संबंधों के तथ्य पूर्व से ही सार्वजनिक होने की बात कहते हुए अनंत देव तथा पूर्व एसओ चौबेपुर विनय तिवारी द्वारा जुआ खिलवाने के लिए पैसे लेने के मामले में एफआईआर की मांग की है। डीजीपी एचसी अवस्थी तथा एसीएस होम अवनीश अवस्थ को भेजी गयी अपनी शिकायत में नूतन ने कहा कि दिवंगत सीओ देवेन्द्र मिश्रा तथा उनके सीनियर अफसर के बीच बातचीत की ऑडियो में एसओ चौबेपुर विनय तिवारी द्वारा अपने थाना क्षेत्र में अवैध ढंग से जुआ खिलवाने के लिए रु 1.5 लाख प्रति माह लेने तथा सीओ द्वारा इस बारे में शिकायत करने पर अनंत देव द्वारा विनय तिवारी से रुपए 5 लाख लेकर मामले को रफादफा करने के आरोप हैं। नूतन ने कहा कि अनंत देव तथा विनय तिवारी के ये कृत्य भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 के अंतर्गत संज्ञेय अपराध है। उन्होंने कहा कि चूँकि यह प्रकरण एक आईपीएस अफसर से संबंधित है, अतः इस संबंध में कोई भी एफआईआर डीजीपी के आदेशों के बाद ही हो सकती है। अतः नूतन ने इस प्रकरण को संज्ञान में लेते हुए इसके संबंध में एफआईआर दर्ज करने के आदेश देने की मांग की है।