बाराबंकी : मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र में खाला इलाके के लाल पुरवा गांव में गुरुवार को एक युवक ने अपने बुजुर्ग चाचा की डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस के अनुसार चाचा की हत्या के पीछे भतीजे को अपनी शादी में मिले जेवर का विवाद था, जिसे भतीजा मांग रहा था और चाचा दे नहीं रहा था। इस घटना के बाद पुलिस ने आरोपी भतीजे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। लाल पुरवा गांव में गुरुवार को उस वक्त सनसनी फैल गयी जब एक भतीजे ने अपने चाचा को लाठी और डण्डे पीट पीटकर अधमरा कर दिया। स्थानीय लोगों की सहायता से बुजुर्ग चाचा को इलाज अस्पताल पहुंचाया गया जहां उसकी मृत्यु हो गयी।
पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अरविन्द चतुर्वेदी ने बताया कि गयासुद्दीन (55) को उनके अपने भतीजे अलीमुद्दीन ने लाठी डंडे से पीट कर घायल कर दिया था और इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गयी। गयासुद्दीन की कोई सन्तान नहीं थी। इसलिए उन्होंने अपने भतीजे को साथ में रखा और उसकी शादी भी अपने घर से करवायी। प्रारम्भिक जांच से पता चला है कि अलीमुद्दीन की शादी में मिले जेवर को लेकर दोनों में विवाद था। भतीजा उसे मांग रहा था और चाचा उसे अपनी ससुराल में रख आया था जिसको लेकर आज फिर विवाद हुआ और भतीजे ने उन्हें लाठी डंडे से पीट दिया। पुलिस ने आरोपी भतीजे के खिलाफ धारा 302 का मुकदमा पंजीकृत कर लिया है और वैधानिक कार्यवाई की जा रही है।