पर्यावरण शुद्व करने के लिए पौधारोपण जरूरी -डा.मंजुला श्रीवास्तव

रानी मुरार विद्यालय में ग्रीन प्लाटून ने किया पौधारोपण

वाराणसी। आज भौतिकताबाद के बढने के कारणहमारे देश में आज प्रदूषण बहुत ज्यादा है। पर्यावरण को शुद्व करने के लिए, आज आवश्यकता है, ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण किया जाय। ऐसे में आपरेशन हरियाली के अंर्तगत विभिन्न स्ंास्थाओं में ग्रीन प्लाटून द्वारा किया जा रहा पौधारोपण अतिसराहनिय हेै। पीपल, नीम एवं तुलसी में औषधिय गुण है। जिनमें देवी देवताओं का निवास भी माना जाता है तथा उनकी पूजा भी की जाती है। हम सभी को संकल्प लेना होगा, हम अधिक से अधिक पौधारोपण करें। जिससे हमारे देश का प्रदूषण दूर हो सकें।’’

उपरोक्त बातें रानी मुरार बालिका विद्यालय की प्रधानाचार्या डा.मंजुला श्रीवास्तव ने अपने परिसर में ग्रीन प्लाटून द्वारा बृहस्पतवार को पौधारोपण के अवसर पर कही। आपरेशन हरियाली के अन्र्तगत ग्रीन प्लाटून द्वारा नीम के दस पौधों का रोपण किया गया। इस अवसर पर इस अवसर पर कैप्टन प्रवीण श्रीवास्तव, मुन्नालाल चैहान,डा. देवव्रत तिवारी, आरम्भ तिवारी, शैलेन्द्र पटेल, मनीष एवं प्रदुम्न माली एवं बब्लू उपस्थित रहे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com