लखनऊ। आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर ने 16 अगस्त को संपादित होने वाले बीईओ (खंड शिक्षा अधिकारी) प्रवेश परीक्षा को स्थगित किये जाने की मांग की है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष को भेजे अपने पत्र में अमिताभ ने कहा कि यद्यपि परीक्षा को जल्दी संपादित कराये जाने का उद्देश्य पुनीत एवं छात्र हित में है। किन्तु कोरोना के सर्वव्यापी प्रकोप की स्थिति में वर्तमान समय में परीक्षा होने पर अभ्यर्थियों को भारी क्षति पहुंचने एवं उनके स्वास्थ्य पर भारी खतरा होने की सम्भावना है। उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्र के अन्दर कक्ष में शारीरिक दूरी का पालन हो सकता है, लेकिन अपने रहने के शहर से परीक्षा केंद्र के शहर तक आने-जाने, होटल आदि में रुकने, परीक्षा केंद्र आने-जाने में शारीरिक दूरी का घोर उल्लंघन होगा। साथ ही परीक्षा केंद्र में भी इसका उल्लंघन होगा। अमिताभ ने परीक्षा को स्थगित करने तथा बेहतर स्थिति आने पर परीक्षा करवाने का अनुरोध किया है।