महावीर को मिला राममन्दिर भूमिपूजन का पहला प्रसाद, सीएम योगी का जताया आभार

पिछले वर्ष इस दलित परिवार के घर भोजन कर चुके हैं CM योगी

अयोध्या। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथों राम मन्दिर भूमिपूजन कार्यक्रम सम्पन्न होने के बाद अब रामनगरी में इसका प्रसाद लोगों तक पहुंचाया जा रहा है। रामभक्त इसे श्रद्धाभाव से ग्रहण कर खुद को धन्य महसूस कर रहे हैं। साथ ही आयोजन के सकुशल सम्पन्न होने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार जता रहे हैं। इसी कड़ी में राम जन्मभूमि पूजन का पहला प्रसाद अनुसूचित जाति के महावीर के घर पहुंचा। महावीर और उनके परिवार के सदस्यों ने इसे रामलला के आशीर्वाद स्वरूप ग्रहण किया और पहला प्रसाद अपने घर भेजे जाने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार भी जताया। परिवार की बेटी ने कहा कि हमें बेहद खुशी का अनुभव हो रहा है। कल यहां राम मन्दिर निर्माण के लिए भू​मिपूजन हुआ और आज उसका पहला प्रसाद हम लोगों को मिला। ये हमारे लिए सौभाग्य की बात हैं। उसने कहा कि हम बेहद खुशी का अनुभव कर रहे हैं। हमारे के लिए ये बेहद अहम है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को हम लोग अभी तक याद हैं। राम मन्दिर बनने के बाद पूरी दुनिया से लोग यहां आएंगे, इससे सबको खुशी होगी। लड्डू, रामचरित मानस और तुलसी की माला प्रसाद में भेजी जा रही है।

महावीर के परिवार की पहले भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात हो चुकी है। मुख्यमंत्री गत वर्ष अप्रैल माह में चुनाव के दौरान महावीर के घर पहुंचे थे और भोजन किया था। उन्होंने रामनगरी में यात्रा की शुरूआत महावीर के घर गुड़ खाकर, पानी पीने और घर की रसोई में बनी तरोई की सब्जी से एक रोटी खा कर की थी। हालांकि तब प्रोटोकॉल के तहत जारी कार्यक्रम में इसका कहीं जिक्र नहीं था। मुख्यमंत्री महावीर के घर जब कच्चे फर्श पर बिछी दरी पर बैठे, तो पूरा परिवार भावविह्वल नजर आया। घर की दीवारों पर प्लास्टर न होने व बिखरे बिजली के तारों को देख मुख्यमंत्री खुद को रोक नहीं पाए ​थे और बोले इसे ठीक करवाएंगे। इसके बाद महावीर और उनका परिवार सुर्खियों में आ गया था। महावीर को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान मिला हुआ है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com