अयोध्या की सभी सड़कें, चौराहे भगवा और पीताम्बरी रंग में डुबी प्रभु श्रीराम के स्वागत के लिए तैयार
अयोध्या। … और वह शुभ घड़ी आ गयी। पीएम मोदी का हेलीकॉप्टर अयोध्या पहुंचा चुका है। 29 वर्षों बाद अयोध्या की धरती पर पहुंचे नरेंद्र मोदी। पीएम मोदी का काफिला हनुमानगढ़ी पहुंचने वाला है। राम नगरी अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अभिजीत मुहूर्त में दोपहर करीब 12.30 बजे नींव पूजन करेंगे। इस ऐतिहासिक अवसर पर उप्र की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक मोहन भागवत और राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष नृत्यगोपाल दास समेत तमाम साधु-संत भी उपस्थित रहेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी आज अयोध्या में करीब तीन घंटे का प्रवास करेंगे। वह पूर्वाह्न 9.35 बजे नई दिल्ली से विशेष विमान से प्रस्थान करेंगे और लखनऊ के अमौसी हवाई अड्डे पर 10.35 बजे पहुंचेंगे। वहां से हेलिकॉप्टर द्वारा सीधे वह अयोध्या जाएंगे। प्रधानमंत्री का हेलिकॉप्टर अयोध्या के साकेत डिग्री कॉलेज के हेलीपैड पर 11.30 बजे लैंड करेंगा। वहां से वह हनुमानगढ़ी जाएंगे, जहां उनका दस मिनट का दर्शन-पूजन का कार्यक्रम है। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी मध्याह्न 12 बजे राम जन्मभूमि परिसर पहुंचेंगे। यहां सबसे पहले दस मिनट तक वह रामलला विराजमान का दर्शन व पूजन करेंगे।
रामलला परिसर में ही 12.15 बजे वह पारिजात का पौधा रोपेंगे। फिर 12.30 बजे वहीं पर राम मंदिर के लिए नींव पूजन करेंगे और 12.40 बजे राम मंदिर की आधारशिला रखेंगे। प्रधानमंत्री मोदी इस दौरान देश को संबोधित भी कर सकते हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार कार्यक्रम में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत का भी संबोधन होगा। प्रधानमंत्री मोदी दो बजकर पांच मिनट पर कार्यक्रम स्थल से साकेत कॉलेज हेलीपैड जाएंगे और वहां से हेलिकॉप्टर द्वारा लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे।