सोशल डिस्टेंसिंग के कारण भूमि पूजन कार्यक्रम में नहीं होंगी शामिल
अयोध्या। श्रीराम जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण के लिए 5 अगस्त को भूमि पूजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों होना है। इस कार्यक्रम में 200 से अधिक हस्तियां मौजूद रहेंगी। वरिष्ठ भाजपा नेत्री उमा भारती अयोध्या तो आएंगी पर भूमि पूजन कार्यक्रम स्थल पर न रहकर सरयू किनारे रहेंगी। उमा भारती ने खुद ट्वीट करके जानकारी दी है कि वे कल अयोध्या पहुंचेंगी। जिस कार्यक्रम में पीएम और सैकड़ों लोग मौजूद होंगे, वहां मेरी किसी कोरोना संक्रमित व्यक्ति से मुलाकात हो सकती हैं, ऐसी स्थिति में वहां से मैं दूरी बनाकर रखूंगी। कार्यक्रम खत्म होने और सभी के चले जाने के बाद ही मैं रामलला के दर्शन करने जाऊंगी। उन्होंने कहा कि मोदी के शिलान्यास कार्यक्रम के समय उपस्थित समूह की सूची में से मेरा नाम अलग कर दें।
भाजपा की वरिष्ठ नेता ने ट्वीट कर कहा, “कल जब से मैंने अमित शाह जी तथा यूपी भाजपा के नेताओं के कोरोना पॉजिटिव होने के बारे में सुना है, तभी से मैं अयोध्या में मंदिर के शिलान्यास में उपस्थित लोगों के लिए खासकर नरेंद्र मोदी जी के लिए चिंतित हूं। अपनी इस चिंता से मैंने रामजन्मभूमि न्यास के वरिष्ठ अधिकारियों और पीएमओ को भी अवगत कराते हुए आग्रह किया है कि नरेन्द्र मोदी के शिलान्यास कार्यक्रम के समय उपस्थित समूह की सूची में से मेरा नाम अलग कर दे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सभी समूह के चले जाने के बाद ही मैं रामलला के दर्शन करने जाउंगी।