लखनऊ। सीरियल किलर सलीम, सोहराब, रूस्तम गैंग के पांच सक्रिय सदस्यों को सआदतगंज पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार किया है। इन अभियुक्तों के पास से पुलिस को 32 बोर का तमंचा चार कारतूस और चार पहिया वाहन बरामद किया है। वरिष्ठ उपनिरीक्षक ओमकार नाथ यादव ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर कच्चापुल के पास से पांच अभियुक्त कैसरबाग सूर्यबाग निवासी राजमंडल, हुसैनगंज के बाबाजी बगिया निवासी शकील अहमद, शानू, हुसैनगंज के छितवापुर निवासी सुब्बी उर्फ सलाउद्दीन और चौक के मसकगंज निवासी मेंहदी अब्बास को धर दबोचा।
पूछताछ पर पकड़े गए अभियुक्तों ने बताया कि वह लोग सीरियल किलर सलीम सोहराब और रूस्तम गैंग के सक्रिय सदस्य है। उनके द्वारा फिरौती व सट्टे से अवैध वसूली करते हैं। इस वसूली से जो पैसा मिलता है उस पैसे का एक भाग आपस में बांट लेते तथा शेष अन्य भाग गैंग के सदस्यों के विरूद्ध जो मुकदमे पंजीकृत हैं। उसकी पैरवी में खर्च करते हैं। उपनिरीक्षक ने बताया कि पांच आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके जेल भेज दिया गया हैं।