प्रदेशवासियों से गाइडलाइन का सख्ती से पालन करने की अपील
लखनऊ। प्रदेश में आम जनता के साथ माननीयों के बीच भी कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। राज्य में रविवार को प्रदेश भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह में कोरोना की पुष्टि हुई। इससे पहले आज ही प्राविधिक शिक्षा मंत्री कमल रानी वरुण की कोरोना से मौत हो गई। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने बताया कि उन्हें कोरोना के शुरुआती लक्षण दिख रहे थे जिसके चलते उन्होंने अपनी कोविड-19 की जांच कराई। जांच में रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। उन्होंने अपने संपर्क में आने वाले सभी लोगों से निवेदन किया कि वह गाइडलाइन के अनुसार स्वयं को एकांतवास (क्वारंटाइन) में कर ले और आवश्यकता अनुसार अपनी जांच करा ले। प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि चिकित्सकों की सलाह पर वह वर्तमान में अपने आवास पर घरेलू एकांतवास में हैं। उन्होंने सभी प्रदेशवासियों से निवेदन किया कि पूरी सावधानी बरतें और सरकार की गाइडलाइन का सख्ती से पालन करे।
राज्य में इससे पहले भी कई मंत्री और नेता कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। इनमें स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह, होमगार्ड मंत्री चेतन चौहान, आयुष विभाग के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. धर्म सिंह सैनी, ग्राम्य विकास मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह, खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री( स्वतंत्र प्रभार) उपेंद्र तिवारी और श्रम निर्माण एवं परामर्शदात्री समिति के अध्यक्ष ठाकुर रघुराज सिंह समेत विधानसभा में नेता विरोधी दल रामगोविन्द चौधरी, पूर्व सांसद धर्मेन्द्र यादव आदि हैं।