सीएम योगी से करेंगे मंत्रणा, यूपी के मंत्री और अधिकारियों के साथ होंगी बैठकें
लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भूमि पूजन कार्यक्रम से पहले केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) प्रहलाद सिंह पटेल गुरुवार देर शाम राम नगरी अयोध्या पहुंच रहे हैं। वहां जाने से पहले वह राजधानी में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर अयोध्या की कुछ परियोजनाओं को लेकर मंत्रणा करेंगे। राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि केंद्रीय पर्यटन मंत्री प्रहलाद पटेल थोड़ी देर में लखनऊ के हवाई अड्डे पर पहुंचने वाले हैं। वहां पर उनकी आगवानी के लिए उप्र के पर्यटन, संस्कृति एवं धर्मार्थ कार्य राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डा. नीलकंठ तिवारी पहले ही पहुंच चुके हैं। प्रवक्ता के अनुसार प्रहलाद पटेल हवाई अड्डे से सीधे मुख्यमंत्री आवास जाएंगे और योगी आदित्यनाथ के साथ अयोध्या की पर्यटन परियोजनाओं के बारे में बैठक करने के बाद रामनगरी चले जाएंगे। उनके साथ डा. नीलकंठ तिवारी भी रहेंगे। दोनों मंत्री आज अयोध्या में राम लला और अन्य मंदिरों में दर्शन पूजन के बाद वहीं रात्रि विश्राम करेंगे। शनिवार सुबह वह वहां पर्यटन और संस्कृति से संबंधी विकास परियोजनाओं के संबंध में अधिकारियों के साथ बैठक कर लखनऊ वापस आ जाएंगे।
प्रवक्ता के अनुसार केंद्रीय पर्यटन मंत्री कल शाम पांच बजे राजधानी के गोमती नगर स्थित पर्यटन भवन में मंत्री नीलकंठ तिवारी और विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ भी महत्वपूर्ण बैठक करेंगे। शासन से जुड़े सूत्रों की माने तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम से पहले केंद्रीय पर्यटन मंत्री का लखनऊ और अयोध्याका दौरा राम नगरी के लिए किसी बड़ी परियोजना का संकेत है। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी पांच अगस्त को अयोध्या में श्रीराम मंदिर के निर्माण के लिए भूमि पूजन करेंगे। इसके लिए अयोध्या में जोरदार तैयारियां चल रही हैं। योगी सरकार ने पांच अगस्त के कार्यक्रम के दौरान ही अयोध्या के लिए करीब पांच सौ करोड़ की परियोजनाओं के शिलान्यास और लोकार्पण की भी तैयारी की है।