पूर्वांचल पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष अनूप पांडेय ने सीएम महाराष्ट्र को लिखा पत्र
बलिया : बॉलीवुड अभिनेता सुशान्त सिंह राजपूत खुदकुशी मामले में लगातार उठ रही सीबीआई जांच की मांग के बीच अब पूर्वांचल पीपुल्स पार्टी ने मामले की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है। पूर्वांचल पीपुल्स पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनूप पांडे ने इसके लिए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को पत्र लिखकर यह मांग की है। श्री पांडे ने कहा कि हालांकि महाराष्ट्र पुलिस पर कोई शंका और सुबहा नहीं है लेकिन यह केस हाईप्रोफाइल होने और इसके तार फिल्मी दुनिया के लोगों से जुड़े होने के कारण महाराष्ट्र पुलिस को निष्पक्षता से जांच करने में कठिनाई होगी। श्री पांडे ने कहा कि सुशांत सिंह राजपूत के परिवार और उनके चाहने वालों की भी यही मांग है। इस केस में निष्पक्षता तभी होगी जब इसकी जांच सीबीआई करेगी। राजपूत के आत्महत्या करने के पहले उनकी सेक्रेटरी ने भी आत्महत्या किया था, यह दोनों घटनाएं साजिश लगती हैं, इसलिए असली साजिशकर्ता को सजा दिलाना हम सब का कर्तव्य है।
इसके पूर्व गुरुवार को ही बसपा सुप्रीमो व पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने भी मामले की सीबीआई जांच की अपील की। मायावती ने गुरुवार को ट्वीट किया कि बिहार मूल के युवा बॉलीवुड अभिनेता सुशान्त सिंह राजपूत की मौत का मामला रोज नए तथ्यों के उजागर होने व उनके पिता द्वारा पटना पुलिस में एफआईआर दर्ज कराने से लगातार गहराता जा रहा है। अब मामले की जांच महाराष्ट्र व बिहार पुलिस द्वारा होने से बेहतर है कि प्रकरण की जांच सीबीआई ही करे। मायावती ने कहा कि इस प्रकरण में महाराष्ट्र व बिहार के कांग्रेस के नेताओं के अलग-अलग रवैये से ऐसे लगता है कि इनका असल मकसद इस प्रकारण की आड़ में पहले अपने राजनीतिक स्वार्थ की पूर्ति करना है तथा पीड़ित परिवार को न्याय दिलाना बाद में, जो कतई उचित नहीं। महाराष्ट्र सरकार गंभीर हो।