इन्तजार खत्म, अंबाला पहुंचे राफेल

देश ने किया स्वागत, नौसेना ने ​स्वागत में कहा- ​हैप्पी हंटिंग.​..हैप्पी लैंडिंग​​

नई दिल्ली। आखिरकार लम्बे इन्तजार के बाद पांच राफेल विमानों ने बुधवार दोपहर अंबाला एयरबेस पहुंच गए। सुरक्षित लैंडिंग होते ही पूरा देश खुशी से झूम उठा। इन फाइटर जेट्स ने सुबह 11 बजे यूएई से उड़ान भरी थी।​ दोपहर ​​01.29​ बजे भारतीय वायु क्षेत्र में​ प्रवेश करते ही वायुसेना के दो सुखोई-30एमकेआई विमानों ने राफेल की इस फ्लीट को अंबाला एयरबेस तक ​​​एस्कॉर्ट ​करने की भूमिका निभाई।​​ पांचों राफेल ने पहले पूरे एयरबेस की परिक्रमा की और करीब 3 बजकर 9 मिनट पर ​​​अंबाला एयरबेस पर​ सुरक्षित लैंडिंग होने के बाद राफेल विमानों को ‘वाटर सैल्यूट’ ​दिया गया​।​ ​​

फ्रांसीसी शहर बोर्डो के मेरिनैक एयरबेस से उड़ान भरने के सात घंटे बाद सोमवार रात को ये विमान संयुक्त अरब अमीरात में अबू धाबी के पास अल धफरा में फ्रांसीसी एयरबेस पर उतरे थे। इस बीच मंगलवार सुबह अमेरिका के साथ चल रहे तनाव के बीच ईरान ने संयुक्‍त अरब अमीरात स्थित फ्रांस के अल धफरा हवाई ठिकाने के पास कई मिसाइलें दागीं। इस ईरानी मिसाइल परीक्षण के बाद पूरे फ्रांसीसी बेस को हाई अलर्ट कर दिया गया। इसी एयरबेस पर भारत आ रहे पांचों राफेल फाइटर जेट खड़े थे और उनके साथ भारतीय पायलट भी मौजूद थे। ईरानी मिसाइल खतरे को देखते हुए भारतीय पायलटों को भी सुरक्षित स्‍थानों पर छिपने के लिए कहा गया और वे सुरक्षित स्‍थानों पर चले गए। ईरान इस इलाके में सैन्‍य अभ्‍यास कर रहा है। इसी क्रम में खाड़ी में स्थित अमेरिकी और फ्रांसीसी सैन्‍य ठ‍िकानों के पास मिसाइल परीक्षण किया गया​​।

संयुक्त अरब अमीरात के एयर बेस से बुधवार को सुबह 11.40 बजे के करीब राफेल विमानों ने भारत के लिए उड़ान भरी। ​​​​01.29​ बजे ​​राफेल विमान भारतीय वायुसीमा में दाखिल ​हुए​​।​ ​​​​गुजरात के जामनगर की तरफ से ​​​​​भारतीय वायु क्षेत्र में​ प्रवेश करते ही वायुसेना के दो सुखोई-30एमकेआई विमानों ने राफेल की इस फ्लीट को अंबाला एयरबेस तक ​​​एस्कॉर्ट ​करने की भूमिका निभाई।​ कंट्रोल रूम ने इन पांचों विमानों का स्वागत किया और ​​​​बेस्ट ऑफ लक कहा​​​​​​।​ ​जब ये विमान ​​अरब सागर से निकले तो​ वहां तैनात नौसेना के ​आईएनएस कोलकाता कंट्रोल रू​​म से ही उनका ​​स्वागत ​करते हुए कहा गया- ‘इंडियन नेवल वॉर शिप डेल्टा 63 ऐरो लीडर. मे यू टच द स्काई विद ग्लोरी, ​​हैप्पी हंटिंग. हैप्पी लैंडिंग.’​​ (भारतीय समुद्र क्षेत्र में आपका स्वागत है, आशा है कि आप आसमान की ऊंचाइयों को छुएं, आपकी लैंडिंग सफल हो.)​ इसके ​जवाब में राफेल विमान में मौजूद पायलट की ओर से भी ​​शु​​क्रिया अदा ​करके कहा गया-विश यू फेयर विंड्स.​..हैप्पी हंटिंग.​..ओवर एंड आउट​।​ साथ ही कहा गया कि भारतीय नौसेना का जहाज सीमा की रक्षा के लिए यहां पर मौजूद है, ये संतुष्टि करने वाला है​​​​।​ मुंबई एयर स्पेस में राफेल विमानों के पहुंचते ही अम्बाला एयरबेस का कंट्रोल रूम सक्रिय हो गया और लैंडिंग कराने की तैयारी शुरू कर दी​​​​।​ ​

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com